इंदौर (Indore)। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज यातायात पुलिस के साथ टाटा क्रोमा की टीम द्वारा विजयनगर एवं पलासिया चौराहा पर हेलमेट धारण करने, सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियम का पालन करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट/सीटबेल्ट धारण करने वाले वाहन चालकों को चाकलेट व पौधा प्रदान किया गया।
अन्य वाहन चालकों से तख्तियों एवं अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा अपील की गई कि कृपया आप भी दो पहिया चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं, रेड लाइट का उल्लंघन ना करें, अनावश्यक हार्न ना बजाएं, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग ना करें। यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चालकों द्वारा भी उक्त अभियान की सराहना की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved