img-fluid

आमिर की फिल्म ‘लगान’ में अहम योगदान देने वाले जोइस का निधन, कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

November 28, 2023

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लगान’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम योगदान (Important contribution in many Bollywood films) देने वाले सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस (Cinematographer Gururaj Jois) नहीं रहे। 27 नवंबर को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बता दें कि गुरुराज महज 53 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। जोइस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग (Shooting of many Bollywood films) की है।

कैमरामैन गुरुराज जोइस (Cameraman Gururaj Jois) ने अपने सालों के करियर में सिनेमैटोग्राफर ने कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी मातम पसरा है। हर कोई सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।


बता दें कि Aamir Khan Productions ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि गुरुराज जोइस के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वो भावुक आत्माओं में से एक थे, जिनके कैमरे के पीछे के काम ने ‘लगान’ को जीवंत बना दिया। आपकी आत्मा को शांति मिले। बताते चलें कि गुरुराज ने जिन फिल्मों की शूटिंग की उनमें मुंबई से आया मेरा दोस्त, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल, एक अजनबी, जंजीर और गली गली चोर है जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

बता दें कि मशहूर सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन कैमरा वर्क के लिए जाना जाता था। हर कोई उनके काम की खूब तारीफ करता थी। गुरुराज जोइस ने बतौर असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बतौर सिनेमैटोग्राफर अपना योगदान दिया। कम उम्र में जोइस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।

Share:

हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को सराहा...चॉकलेट एवं पौधों का वितरण

Tue Nov 28 , 2023
इंदौर (Indore)। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज यातायात पुलिस के साथ टाटा क्रोमा की टीम द्वारा विजयनगर एवं पलासिया चौराहा पर हेलमेट धारण करने, सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियम का पालन करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved