• img-fluid

    हार्स ट्रेडिंग का खतरा, मतगणना से पहले ही किलेबंदी शुरू, कांग्रेस के लिए कर्नाटक का रिसोर्ट तैयार

  • November 28, 2023

    मंगलवार। मध्यप्रदेश (MP) में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के पहले ही कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) के बीच कड़ी टक्कर की आशंका के चलते कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सताने लगा है। इसी डर को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (Congress and BJP) ने कर्नाटक सरकार को अलर्ट करते हुए वहां विधायकों के रहने के लिए रिसोर्ट बुक किया है, ताकि उनके विधायक आपरेशन लोटस में न फंसें।


    माना जा रहा है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं और दोनों ही दलों में सीटों का अंतर मामूली होता है तो ऐसे में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा सकती है। हालांकि परिणाम के पहले दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं, लेकिन अब तक मिले चुनावी सर्वे और फीडबैक चौंकने वाले हैं। यही कारण है कि कांग्रेस ने परिणाम आने के बाद आवश्यकता पडऩे पर कर्नाटक में रिसोर्ट तैयार करा है। वहां के बड़े नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संपर्क में बताए जा रहे हैं।

    भाजपा भी बागियों व छोटे दलों के संपर्क में
    कांग्रेस की तरह भाजपा भी सतर्क है। पार्टी को अगर सरकार बनाने में कुछ सीटों की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए पार्टी ने प्लान-बी तय कर रखा है, जिसको लेकर पार्टी अपने उन बागियों, जो चुनाव मैदान में उतरे हैं, के साथ ही छोटे दलों के नेताओं के संपर्क में है, जिनकी मदद से भाजपा सत्ता प्राप्त कर सकती है। साथ ही भाजपा कांग्रेस के ऐसे प्रत्याशियों पर भी नजर रखे हुए है, जो जीतने के बाद पाला बदल सकते हैं।

    द्वार-द्वार के बाद पहुंचे गुरूद्वारे
    जीत के लिए तंत्र-मंत्र, धर्म की शरण में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महाकाल में धोक लगाने के बाद प्रकाश पर्व पर रायसेन के गुरुद्वारे में भी अरदास करने पहुंचे।

    यह हैं चर्चित निर्दलीय
    मध्यप्रदेश में कई निर्दलीय बागी जीतने की स्थिति में बताए जा रहे हैं। इनमें महू से अंतरसिंह दरबार, गोटेगांव से शेखर दुबे, महिदपुर से प्रताप आर्य, बुरहानपुर से हर्षवर्धन चौहान, धार से राजू यादव, सिवनी-मालवा से ओम रघुवंशी, नर्मदापुरम् से भगवती चौरे, बडऩगर से राजेंद्र सोलंकी और केदारनाथ शुक्ला के अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग से रुस्तम सिंह के बेटे ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

    Share:

    मप्र में बिजली गिरने से 4 की मौत, 2 दिन बाद छंटेंगे बादल

    Tue Nov 28 , 2023
    भोपाल। अरब सागर (Arabian Sea) में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश (MP) सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में मौसम के बदलाव के चलते कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। गुजरात (Gujrat) की तरह मध्यप्रदेश में भी कल आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved