नई दिल्ली (New Dehli)। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 (3rd t20)आज यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी (Guwahati)के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium)में खेला जाना है। 5 मैच की इस सीरीज (series)के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। आज भारत की नजरें सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। सीरीज के पहले दो मुकाबले हाईस्कोरिंग रहे हैं। विशाखापट्टनम में भारत ने जहां 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं तिरुवनंतपुरम में 235 रन बोर्ड पर लगाने के बाद टीम इंडिया ने कंगारुओं को 191 रनों पर रोका था। गुवाहाटी में भी फैंस को धूम-धड़ाके वाला मैच देखने को मिल सकता है।
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम का कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल तीन टी20 मैच खेले गए हैं। 2017 में पहली बार इस मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही भिड़ी थी। वह मुकाबला लोस्कोरिंग रहा था। कंगारुओं ने भारत को 118 रनों पर समेटने के बाद 8 विकेट से यह मैच जीता था। इसके बाद 2020 में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच बारिश के चलते यहां रद्द हुआ था। 2022 में गुवाहाटी में आखिरी टी20 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जो हाईस्कोरिंग रहा था। दोनों टीमों ने मिलकर 400 से अधिक रन बनाए थे। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 238 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाने में कामयाब रही थी।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
गुवाहाटी में हुए पिछले मुकाबले को देखकर पता चलता है कि यहां कि पिच को टी20 फ्रैंडली बनाया गया है। ऐसे में आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 में भी फैंस को धूम-धड़ाका देखने को मिल सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम की तरह यहां भी दोनों टीमें 200 के स्कोर तक पहुंचे।
भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर , शिवम दुबे
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved