नई दिली: तेजस विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ान भरने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन की क्रैश वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने सोमवार (27 नवंबर) को पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये लोग पीएम मोदी से नफरत करते हैं.
शहजाद पूनावाला ने कहा, ”पीएम मोदी और बीजेपी से नफरत करते-करते आप लोग भारत की वायु सेना से नफरत करने लगे है. आप तेजस के क्रैश होने की कामना करते लगे. सीएम ममता बनर्जी आपमें राष्ट्र भक्ति का थोड़ा सा भी अंश हे तो शांतनु सेन को पार्टी और सांसदी से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. शांतनु कह रहे हैं कि प्लेन ही क्रैश हो जाए. इससे सेना और वायु सेना को नुकसान होगा. जो कामना पाकिस्तान और चीन करते होंगे वो ये कर रहे हैं.”
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ”मुझे थोड़ा डर लग रहा है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी थे तो इसरो फेल हो गया. अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. किक्रेटर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना. विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत हार गई क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में गए. मुझे डर है कि तेजस क्रैश ना हो जाए.”
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि तेजस फाइटर प्लेन है. लोकसभा चुनाव आ रहा है. बीजेपी की नीति तो लोग विरोधी है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और इसकी हम आलोचना कर रहे हैं. वो (पीएम मोदी) मैकप लेकर तेजस में जा रहे हैं. पीएम मोदी का बुरा इरादा वो क्योंकि वो रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं.
दरअसल, पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से शनिवार (25 नवंबर) को उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी भारतीय पीएम ने विमान से उड़ान भरी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved