• img-fluid

    PM मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना

  • November 27, 2023

    नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की।

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुंचेंगे, जहां वह रात में रुकेंगे और उसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे।


    तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे अमीर और सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित यह मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पीएम मोदी ने हाल ही में मथुरा के वृन्दावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में भी पूजा और दर्शन किए थे।

    Share:

    MP: तिलक कार्यक्रम में घुसे चोर ने रुपयों से भरा बैग किया पार, कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

    Mon Nov 27 , 2023
    रीवा। रीवा में वैवाहिक आयोजनों के बीच चोर उचक्कों ने एक बार फिर लोगों की नाक में दम करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में चल रहे तिलकोत्सव कार्यक्रम के बीच रुपयों से भरे बैग में एक बदमाश ने अपने हाथ की सफाई दिखाई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved