• img-fluid

    सभा में शोरगुल पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बोले-चुप हो जाओ नहीं तो गेट आउट

  • November 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । सभाओं में शांत नजर आने वाले कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) रविवार को भड़क गए। कहा जा रहा है कि इसकी वजह एक कार्यक्रम में भीड़ का बर्ताव रहा और शोर के चलते वह नाराज हुए। नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने शोर मचा रहे लोगों को ‘गेट आउट’ तक कह दिया और चुप रहने के लिए कहा। मामले का वीडियो वायरल हुआ है। भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस पर निशाना साध रही है।


    मामला तेलंगाना के कलवुर्थी का बताया जा रहा है। यहां कांग्रेस अध्यक्ष मंच से अपनी बात कह रहे थे। इसी बीच वह भीड़ के शोर मचाने पर नाराज हो गए। उन्होंने कहा, ‘चुप बैठो, अगर सुनना है तो सुनो, नहीं तो गेट आउट। इस तरह से बात मत करो। आपको मालूम नहीं होता एक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का नेता बोल रहा है? और तुम्हारे मुंह में तुमको जो आता वो कहते। अगर सुनना है तो सुनो, नहीं तो अपनी जगह को जाओ।’

    दक्षिण भारतीय राज्य में विधानसभा चुनाव पर 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 3 दिसंबर को मतगणना होनी है।

    भाजपा का निशाना
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की नाराजगी का वीडियो भाजपा ने भी शेयर किया और पार्टी पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने ‘X’ पर लिखा, ‘यह असामान्य नहीं है। खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष होते हुए जनसभाओं में अपमानित किया जाता है। वह असहाय होकर अपने उन कार्यकर्ताओं पर चिल्लाते हैं, जो उन्हें सम्मान नहीं देते।’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘गांधी परिवार ने उनका कद घटाकर रबर स्टाम्प बना दिया है। राजस्थान के प्रचार में उनके फोटो या तो गायब हो गए या घटाकर स्टाम्प के आकार के कर दिए। जबकि, राहुल गांधी और गहलोत की तस्वीरें जमकर लगाई गईं। क्या कांग्रेस दलित होने की वजह से खरगे का अपमान कर रही है?’

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक के बेलगावी में आरोप लगा चुके हैं कि कांग्रेस खरगे का अपमान करती है।

    Share:

    एमपी में कांग्रेस-बीजेपी की सरकार पर शर्त, लाखों की शर्त स्टांप पर लिखित में लगाई

    Mon Nov 27 , 2023
    इंदौर। मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियों (Political Party) के दावे आए दिन सामने आते रहते हैं, कभी सट्टा बाजार कांग्रेस की सरकार बनाता नजर आता है तो कभी बीजेपी को बहुमत बताता है। लेकिन इसी बीच शर्तों का बाजार भी गम है कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ (Kamalnath) की जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved