इंदौर: इंदौर (Indore) में छात्रों के विवाद (student disputes) के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) में स्थित एक निजी स्कूल में 4 स्कूली छात्रों में विवाद (Dispute between 4 school students in private school) हो गया. इस विवाद में 3 बच्चों ने मिल कर एक छात्र पर राउंडर (rounder) से शरीर में 105 छेद कर दिए. इतना ही छात्र की बुरी तरह से पिटाई भी की गई. विवाद के दौरान पेट में घुसे भी मारे.
परिजनों को जैसे ही घटना जानकारी मिली तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों से प्रिंसिपल ने मुलाकात नहीं की. प्रिंसिपल ने कहा कि छुट्टी है मंगलवार को कार्रवाई करेंगे. इसके बाद परिजनों ने एरोड्रम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. यह घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है.
बताया जा रहा है कि 4 बच्चे आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान एक बच्चे पर 3 बच्चों ने मिल कर हमला कर दिया और उस पर राउंडर से पूरे शरीर में 105 छेद कर दिए. साथ ही पेट मे घूंसे मारे जिससे छात्र घायल हो गया. पुलिस ने मेडिकल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. बच्चे के पिता ने बताया कि घटना शुक्रवार की है. छात्र 4th क्लास में पड़ता है और जिनसे विवाद हुआ वह भी 4th क्लास के ही बच्चे हैं. प्रिंसीपल से शनिवार को बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मंगलवार को आने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved