• img-fluid

    इंदौर में 21 टन लोहे से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति, 20 मजदूरों ने तीन महीने में पूरा किया काम

  • November 26, 2023

    इंदौर: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) हमेशा से कुछ न कुछ नवाचार करने वाले शहरों में शुमार है. इंदौर ने हमेशा देश-दुनिया को नवाचार में बेस्ट साबित किया है. इंदौर में यही नवाचार एक बार फिर किया गया है. यहां अब अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर विश्राम बाग (Vishram Bagh) में 21 टन लोहे (21 tons of iron) के कबाड़ से राम मंदिर (Ram Mandir) की प्रतिकृति तैयार की गई है. इसे बनाने में पांच मुस्लिम कारीगरों (five muslim artisans) का विशेष योगदान रहा है.

    दरअसल, इस मंदिर की प्रतिकृति को 21 टन लोहे के स्क्रैप से तैयार किया है. इसकी ऊंचाई 27 फीट, चौड़ाई 26 फीट और लंबाई 40 फीट है. वहीं 20 मजदूरों ने तीन महीने दिन रात काम किया और इसे तैयार किया. इस प्रतिकृति को तैयार करवाने वाले इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, वेस्ट टू आर्ट और स्पेशली आयरन स्क्रैप से भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर की प्रतिकृति बनाने का काम किया गया है. मुझे लगता है कि, दुनिया में यह ऐसा पहला प्रतिकृति होगा जो 21 टन आयरन स्क्रैप से बना है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी के पोल, बगीचों में से निकलने वाले झूलों का स्क्रैप, गाड़ियों के नट बोल्ट, उनका बेस को यूज किया गया है.


    विश्राम बाग में बनी प्रतिकृति
    उन्होंने आगे कहा कि, इसको इंदौर के विश्राम बाग में बनाया गया है, जो अपने आप में बहुत भव्यता-दिव्यता और भगवान श्री राम का संदेश लिए हुए हैं, जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है. विशेष तौर पर इंदौर के लिए जिसने हमेशा से वेस्ट पर बहुत काम किया है. बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लाल अपने मंदिर में विराजेंगे. वहीं इस मंदिर की पूरी प्रतिकृति अभी अयोध्या में नहीं बनी है, लेकिन इंदौर में इस स्वरूप में आयरन बेस से बनकर तैयार है और बहुत ही मनोरम लग रही है.

    Share:

    भारत-चीन व्यापार में गड़बड़ी का खुलासा, व्यापारियों की 'चालाकी' से 15 अरब डॉलर की लगी चपत

    Sun Nov 26 , 2023
    नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच होने वाले व्यापार में गड़बड़ी नजर आ रही है. सीमा पर भले ही दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है, मगर दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते वैसे ही बने हुए हैं. वहीं, भारत और चीन के बीच होने वाले व्यापार के आधिकारिक आंकड़ों में गड़बड़ी दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved