नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में खेला जाएगा। ये मैच 26 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खास रहने वाला है। इस मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आती है तो वह इतिहास रच सकते हैं।
इतिहास रचने से एक कदम दूर सूर्या
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 79 रन दूर है। सूर्यकुमार यादव अभी तक 51 पारियों में ही 46.85 की औसत और 173.37 के स्ट्राइक रेट से 1921 रन बना चुके हैं। अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में ये आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने के लिए 56 पारियां खेली थीं। इसका मतलब ये है कि सूर्या के पास सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए अभी भी 4 पारियां है।
बाबर-रिजवान की बराबरी करने का मौका
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 52 पारियों में ये कारनामा किया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इन दोनों खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे के लिए अगली पारी में ही 79 रन बनाने होंगे।
टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
पहले टी20 में खेली मैच विनिंग पारी
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने रनों की बारिश कर डाली थी। सूर्या ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से सिर्फ 42 गेंदों पर 80 रन बनाए थे। बता दें सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के तो नंबर-1 बल्लेबाज हैं और अब वह बतौर कप्तान भी अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved