इंदौर। भाजपा उन भीतरघातियों की सूची तैयार कर रही है, जिन्होंने समझाने और चेतावनी देने के बावजूद पार्टी के विरोध मे काम किया है। ऐसे लोगों को पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है। सभी अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशियों से कहा गया है कि उनके क्षेत्र में जिन लोगों ने पार्टी के विरोध में जाकर काम किया है, उनकी सूची जल्द से जल्द तैयार कर मतगणना के पहले भेजें। भाजपा ने बागी होकर चुनाव लडऩे वाले इंदौर संभाग के खंडवा से हर्षसिंह चौहान को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।
कांग्रेस भी इसी तरह से इस बार सख्ती कर चुकी है, लेकिन भाजपा में कुछ ऐसे नेता भी रहे, जिन्होंने चेतावनी देने के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लिया और प्रत्याशी के लिए या तो प्रचार नहीं किया या फिर उनके विरू्द्ध चोरी-छिपे काम किया। ऐसे नेताओं की सूची प्रदेश संगठन ने तैयार करने को कहा है। कल भोपाल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशियों और जिला तथा नगर अध्यक्षों से कहा है कि ऐसे नेताओं की सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। सूत्रों का कहना है कि कुछ नेताओं को चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है तो जिन्होंने पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें बाहर भी किया जा सकता है। पार्टी 6 साल के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। वैसे निगम चुनाव में भी पार्टी ने कुछ नेताओं को बाहर किया था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें वापस ले लिया गया। चूंकि अभी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे चुनाव प्रचार में तेलंगाना गए हुए हैं, इसलिए उनके 28 नवम्बर के आने के बाद ही सूची फाइनल करके भोपाल भेजी जाएगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सूची बनाने का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved