• img-fluid

    मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिटकॉइन में 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर की डिमांड

  • November 24, 2023

    मुंबई (Mumbai)। मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai’s International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली है. आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है। ये धमकी एक ईमेल के जरिए आई थी. मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर देने की मांग (Demand to give 10 lakh dollars) रखी है वो भी बिटकॉइन में. ईमेल में आगे कहा, अगर बिटकॉइन में राशि (Amount in Bitcoin) नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा।


    मुंबई के सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 385 और 505(1)(b) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेल के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. आगे की जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “quaidacasrol@gmail.com” नाम की एक आईडी से धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने यह ईमेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा है।

    ‘तो टर्मिनल-2 को बम से उड़ा देंगे’
    धमकी भरे मेल में आरोपी ने लिखा है कि यह आपके एयरपोर्ट के लिए आखिरी चेतावनी है. यदि 10 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम 48 घंटे के अंदर एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे. इसके लिए हमें बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर भेजा जाये. 24 घंटे बाद एक और अलर्ट दिया जाएगा. यह धमकी भरा ईमेल जिस IP ऐड्रेस का इस्तेमाल कर भेजा गया है, उसका पता लगा लिया गया है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले शख्स की पहचान लगाने में जुट गई है।

    Share:

    Uttarkashi: एडवांस ड्रोन ने सिलक्यारा सुरंग में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस से बताई अंदर की स्थिति

    Fri Nov 24 , 2023
    उत्तरकाशी (Uttarkashi)। ऑपरेशन सिलक्यारा (Operation Silkyara) की सफलता की राह में आ रहीं रुकावटों को दूर करने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, बीआरओ (Border Road Organization, BRO) ने बंगलूरू से दो एडवांस ड्रोन (Two advanced drones from Bangalore) मंगाए, जिन्होंने अंतिम चरण में सुरंग के भीतर मलबे में राह दिखाई। बंगलूरू की स्क्वाड्रोन इंफ्रा (Squadron […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved