मुंबई: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक है और फैंस इसके रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को ओर ज्यादा बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर काफी शानदार है और रणबीर कपूर का इंटेंस लुक बेहद इंप्रेसिव है. ट्रेलर को देखने के बाद मानना पड़ेगा कि रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए जी जान लगा दी है.
‘एनिमल’ का ट्रेलर है दमदार
एनिमल का ट्रेलर 3 मिनट से ज्यादा की ड्यूरेशन का है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंप्रसिव है. इसमें रणबीर कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है वहीं एक्टर का खूंखार लुक और भी ज्यादा रौंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर में रणबीर कपूर के एक्शन सीक्वेंस की भी झलक मिलती है जिन्हें रूह कांप जाती है. एनिमल का ट्रेलर रॉ और डार्क है, लेकिन ये कमर्शियल एलमेंट से भरपूर है, जो ऑडियंस को काफी प्रभावित करता है. ट्रेलर का पहला सीन ही काफी इंप्रेसिव है और हर गुजरते फ्रेम के साथ यह पकड़ मजबूत करता जाता है.
ट्रेलर में बाप-बेटे (अनिल कपूर- रणबीर कपूर) के डायनेमिक को सबसे अजीब लेकिन दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. ट्रेलर में रणबीर कपूर बचपन से लेकर जवानी और बुढापे तक के रोल में नजर आए हैं. अपने हर किरदार में वे काफी दमदार लगे हैं. वहीं ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री की भी झलक मिली है. अनिल कपूर के लिए कुछ ज्यादा स्पेस नहीं रखा गया है वहीं बॉबी देओल की एंट्री सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है और वे अपने किरदार से काफी ध्यान खींचते हैं. कहा जा सकता है कि इसमें बहुत सारे चौंकाने वाले पल हैं. ओवरऑल ट्रेलर काफी शानदार है और इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सूनामी आने वाली है.
‘एनिमल’ को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट
‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुलासा किया था कि सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का रन टाइम भी रिवील किया था. बता दें कि ये फिल्म 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की है.
View this post on Instagram
‘एनिमल’ स्टार कास्ट
‘एनिमल’ की स्टार कास्च की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved