• img-fluid

    देवउठनी एकादशी आज, बन रहे 3 शुभ योग, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य

  • November 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। आज देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) है। मनाई जा रही है। हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि (Kartik Shukla Ekadashi date) को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इसे हरि प्रबोधिनी एकादशी (Hari Prabodhini Ekadashi) और देवुत्थान एकादशी (Devutthan Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु (Shri Hari Lord Vishnu) योग निद्रा से बाहर आते हैं। इस एकादशी से चातुर्मास का भी समापन हो जाता है। इसके साथ ही शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाती है।


    देवउठनी एकादशी पर शुभ योग
    इस साल देवउठनी एकादशी पर बेहद शुभ योगों का संयोग बन रहा है. आज देवउठनी एकादशी के दिन सवार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों में देवउठनी एकादशी का पड़ना 4 राशि वाले लोगों के जीवन में अच्छे दिन की शुरुआत कर सकता है.

    मेषः- मेष राशि के जातकों को अचानक धन प्राप्त हो सकता है. कोई खुशखबरी मिल सकती है. लव पार्टनर मिल सकता है. इसके साथ ही विवाह होने के योग भी बन रहे हैं. पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी. विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ेगी।

    कर्कः- कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय करियर के लिहाज से विशेष है. नौकरी हो या कारोबार सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. निवेश के लिए समय अच्‍छा है।

    तुलाः- तुला राशि के जातक करियर में ऊंची छलांग लगाएंगे. आपकी उम्‍मीद से बड़ी सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी. आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म होंगी. कर्ज से निजात मिलेगी. पैतृक संपत्ति से बड़ा लाभ होने के योग हैं।

     

    वृश्चिकः- वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्‍छा है. पुरानी समस्‍याएं दूर होने से बड़ी राहत महसूस होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्नी का गुजाराभत्ता घटाकर पति को दी राहत, कहा- अगर कमा सकते हैं तो दूसरे पर बोझ न डालें

    Thu Nov 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अपने एक बेहद महत्वपूर्ण फैसले (decisions) में कहा है कि कमाने में सक्षम पति-पत्नी (husband wife) को खर्चों का बोझ अपने जीवनसाथी पर डालने की अनुमति नहीं दी जा सकती। एक पति या पत्नी जिसके पास कमाने की उचित क्षमता है, लेकिन उसके द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved