• img-fluid

    मनीष सिसोदिया बोले- …दिक्कत होती है, CBI ने भी कह डाली ये बड़ी बात

  • November 22, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राउज ऐवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश हुए. कोर्ट ने चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की जांच अगली सुनवाई से पहले पूरी करने का निर्देश दिया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को करेगी.


    कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष स‍िसोद‍िया समेत अन्‍य आरोपियों के वकील ने सीबीआई द्वारा दिए गए दस्तावेज़ों पर सवाल उठाया है. आरोपियों के वकील ने कहा कि CBI द्वारा दिए गए दस्तावेज़ पर सही तरीके से पेज क्रमांक (pagination) नहीं है. कोर्ट ने कहा क‍ि हर तारीख पर मिसिंग दस्तावेजों को लेकर कोई न कोई आवेदन दाखिल कर दिया था.

    सीबीआई ने कहा कि आरोपियों के वकील की तरफ से ट्रायल में देरी की जा रही है. आरोपियों के वकील ने कहा कि हमको बिना पेजिनेशन के दस्तावेज दिया है. हजारों पेज के दस्तावेज हैं. बिना पेजिनेशन के दस्तावेज से हमको उनकी जांच करने में दिक्कत होती है. आरोपियों के वकील ने कहा कि दस्तावेजों की पेजिनेटेड कॉपी दी जाए.

    Share:

    गटर में उतरे अरबपति बिल गेट्स, वजह कर देगी हैरान

    Wed Nov 22 , 2023
    ब्रसेल्स. अमेरिकी अरबपति [American billionaire] और कभी दुनिया के सबसे [world’s richest] अमीर शख्स रहे बिल गेट्स [Bill Gates] ने गटर [gutter] में उतरकर लोगों को हैरान कर दिया । उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम [Instagram] अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि वो ब्रसेल्स [brussels] के सीवर सिस्टम की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved