भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान निपट गया है. अब नतीजों का इंतजार है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ा इंतजार इस बात का है कि सरकार (Goverment) किसकी बनेगी. इसके साथ ही मंत्रालय की गलियों में एक सवाल घूम रहा है कि नया मुख्य सचिव (chief Secretary) कौन होगा. मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आना हैं. पूरे प्रदेश में सबकी जुबां पर यही सवाल है कि आखिर सरकार किसकी बन रही है. दूसरी तरफ मंत्रालय में सरकार से ज्यादा बड़ा सवाल यह है कि क्या इकबाल सिंह बैंस रिटायर हो रहे हैं, या फिर एक्सटेंशन के साथ मंत्रालय में वापस आ रहे हैं. इकबाल सिंह मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव हैं और दो बार छह—छह महीने का एक्सटेंशन लेकर मुख्य सचिव बने हुए हैं. उनका अब रिटायरमेंट 29 नवंबर को है. ऐसे में सवाल है कि क्या उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा या फिर किसी दूसरे अफसर को यह जिम्मेदारी मिलेगी?
वीरा राणा सबसे आगे
चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आना है और वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. 3 को रिजल्ट आएगा और नयी सरकार बनते बनते हफ्ता दस दिन लग जाएंगे. तब तक अगर सरकार कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त करती है तो वीरा राणा को भूमिका मिल सकती है. वो वर्तमान में सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर हैं. हालांकि मार्च 2024 में वीरा राणा का रिटायरमेंट भी है. ऐसे में अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सरकार किसी विवाद को हवा देने के बजाय सीनियरिटी को प्राथमिकता देगी, जिससे कोई सवाल खड़े नहीं हों. अगर वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो वो निर्मला बुच के बाद दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी.
मुख्य सचिव पद के लिए और भी कई दावेदार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved