img-fluid

3 दिसम्बर को निकलने वाले विजयी जुलूसों को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी शुरू

November 21, 2023

इंदौर। पुलिस प्रशासन अब मतदान के बाद मतगणना की तैयारी में जुट गया है। हालांकि सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए नेहरू स्टेडियम में ही मतगणना होना है और बिना अनुमति किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन चुनाव परिणामों के बाद विजय जुलूस उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा निकाले जाएंगे, उसकी तैयारी की जा रही है, ताकि किसी तरह का कोई विवाद ना हो। मतगणना के दिन हालांकि ड्राय-डे भी रहेगा। यानी शराब दुकानें और बार बंद होंगे। आचार संहिता भी मतगणना तक जारी रहती है। लिहाजा विजय रैली जुलूस के लिए भी अनुमति दी जाएगी।


अभी तो सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि कौन जीतेगा और किसकी सरकार बनेगी। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल यानी कांग्रेस-भाजपा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, तो उम्मीदवार भी इसमें पीछे नहीं हैं। हालांकि अभी बूथवार आंकड़े भी जुटाकर उसका विश्लेषण किया जा रहा है। वहीं कई नेताओं ने मंत्री बनने की उम्मीद में नई ड्रेस सीलने के ऑर्डर भी दे दिए हैं। दूसरी तरफ जिसकी सरकार बनेगी उस पार्टी द्वारा जोर-शोर से रैलियां निकाली जाएगी। जमकर आतिशबाजी भी होगी। खूब ढोल-नगाड़े बजेंगे और कार्यकर्ताओं का हुजूम सडक़ों पर भी नजर आएगा। हालांकि तब तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार किस दल की बन रही है। ऐसे में उस दल से जुड़े लोगों के जुलूस रैलियों में रोक-टोक भी ज्यादा नहीं रहेगी। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि तब तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। लिहाजा जुलूस-रैली के लिए अनुमतियां दी जाएगी। अब यह तो परिणाम क बाद ही स्पष्ट होगा कि जीत का जश्न स्टेडियम के सामने स्थित भाजपा कार्यालय में मनेगा या यशवंत निवास रोड स्थित गांधी भवन में मनाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस या भाजपा के जो भी उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और विधायक बनेंगे वे अपना-अपना भी विजय जुलूस क्षेत्रों में निकालेंगे। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से चुनाव परिणाम जल्दी आना शुरू होंगे और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कुछ सीटों पर अवश्य शाम तक नतीजे आ सकते हैं। लिहाजा उसके बाद या फिर सामुहिक जुलूस रैली अगले दिन भी आयोजित की जा सकती है।

Share:

मध्य प्रदेश के दस मंत्री चुनाव में फंसे

Tue Nov 21 , 2023
ग्वालियर-चंबल के 9 में से केवल 2 मंत्रियों की स्थिति बेहतर भोपाल, रामेश्वर धाकड़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान के बाद अब जीत-हार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। भाजपा एवं कांगे्रस के बड़े चेहरों के चुनाव जीतने एवं हारने की चर्चा ज्यादा है। भाजपा ने शिवराज सरकार के 29 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved