img-fluid

Gaza: इस्राइली टैंकों ने अस्पताल को घेरा, गोलीबारी में 12 फलस्तीनियों की मौत

November 21, 2023

जेरुसलम (Jerusalem)। उत्तरी गाजा (Northern Gaza) में उस अस्पताल (hospital) के आसपास सोमवार को भारी लड़ाई शुरू हो गई जहां हजारों मरीज और विस्थापित लोगों (Thousands of patients and displaced people) ने हफ्तों से शरण ले रखी है। लड़ाई में इस्राइली टैंकों (Israeli tanks) ने अस्पताल को घेरा और गोलीबारी में 12 फलस्तीनियों (12 Palestinians killed in firing) को मारा, जिसमें दर्जनों घायल हो गए। इंडोनेशियाई अस्पताल (Indonesian hospital) की ओर बढ़ने से पहले डब्ल्यूएचओ ने गाजा के शिफा अस्पताल से समय पूर्व पैदा 31 शिशुओं को बाहर निकाला।


इंडोनेशियाई अस्पताल (Indonesian hospital) में हुए हमले को लेकर हमास शासित स्वास्थ्य अफसरों ने कहा कि यहां कर्मचारियों समेत 700 मरीज हैं जो इस्राइली सेना की गोलीबारी का शिकार हुए हैं। अस्पताल कर्मियों ने परिसर में किसी हथियारबंद आतंकी के होने से इन्कार किया, जबकि इस्राइल का कहना है कि गाजा में उसकी सेनाएं आतंक के बुनियादी ढांचे को निशाना बना रही हैं। दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल के निदेशक नाहेद अबू ताएमा ने बताया कि हमें पहले से पता था कि टैंक इंडोनेशियाई अस्पताल को घेर रहे हैं। लेकिन संचार ठप होने से कोई कुछ नहीं कर सका।

इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हमास के बंदूकधारियों और इस्राइली बलों के बीच भारी संघर्ष की भी सूचना दी। यहां 100,000 लोग रहते हैं और इस्राइल इसे बड़ा आतंकी गढ़ मानता है। गाजा पट्टी के दूसरे छोर पर राफा शहर में घरों पर दो इस्राइली हवाई हमलों में 14 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है।

बीजिंग में अरब-मुस्लिम मंत्रियों का युद्धविराम का आग्रह
अरब और मुस्लिम मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने फलस्तीनी क्षेत्र में मानवीय मदद की मंजूरी देने के लिए पहले चरण में बीजिंग का दौरा किया। उन्होंने सोमवार को गाजा में युद्धविराम का आह्वान किया। यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों से मिलने को तैयार है। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंसफैसल बिन फरहान अल सऊद ने कहा, गाजा में मानवीय आपूर्ति के लिए युद्धविराम जरूरी है। मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से कहा, फलस्तीन के खिलाफ हमले रोकने में चीन अपनी भूमिका निभाए।

इस्राइली सेना ने हमास के तीन कमांडरों को मार गिराया
इस्राइल ने सोमवार सुबह घोषणा की कि गाजा में रात भर की लड़ाई के दौरान हमास के तीन कमांडरों की मौत हो गई। आईडीएफ के सैनिकों ने आतंकवादियों के एक दस्ते की पहचान तब की जब वे युद्ध सामग्री के गोदाम में दाखिल हुए। सैनिकों ने हवाई हमला किया व आतंकियों को मार गिराया।

गाजा से निकाले 100 से अधिक लोग तुर्किये पहुंचेंगे
तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि गाजा से निकाले गए 100 से अधिक लोग यहां पहुंचेंगे। इनमें दर्जनों को वहां चिकित्सा उपचार मिलेगा। उन्होंने कहा, 49 रिश्तेदारों के साथ 61 मरीज रविवार रात गाजा से मिस्र पहुंचे और अल अरिश अस्पताल में रात बिताने के बाद अंकारा के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा, अंकारा गाजा से लगभग 1,000 कैंसर रोगियों में से अधिक से अधिक को तुर्किये लाना।

वेस्ट बैंक में भी युद्ध की हिंसा भड़की
गाजा पट्टी पर इस्राइली युद्धक विमानों के धावा बोलने के साथ वेस्ट बैंक के कब्जे वाले क्षेत्र में एक अलग तरह का युद्ध जोर पकड़ लिया है। यहां रात भर क्षेत्र को बंद कर दिया गया। कस्बों पर छापे मारे गए, कर्फ्यू लगाया गया और किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां यहूदी निगरानीकर्ताओं ने गांवों पर हमला बोलकर न सिर्फ बंदियों को पीटा बल्कि हिंसा भी की। फलस्तीनियों ने कहा, गाजा और वहां के मानवीय संकट पर पूरी दुनिया का ध्यान है लेकिन वेस्ट बैंक में भी युद्ध की हिंसा भड़क उठी है। यहां फलस्तीनियों से उनकी आजीविका, उनके घर छीन लिए गए हैं।

नेपाल के बैतड़ी जिले का युवक हमास के कब्जे में
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले का युवक विपिन जोशी हमास के कब्जे में है। पढ़ाई के लिए इस्राइल गए युवक से परिजनों का 45 दिन से कोई संपर्क नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले बैतड़ी के दोगड़ाकेदार गांवपालिका- 1 रीम गांव निवासी विपिन जोशी पढ़ाई के लिए इस्राइल गया था। इस्राइल में हमले के दौरान हमास के आतंकवादी अन्य लोगों के साथ विपिन को भी ले गए थे।

Share:

World Cup: फाइनल में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाया बुजुर्ग, सदमे में तोड़ा दम

Tue Nov 21 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। विश्वकप के फाइनल मैच (world cup final match) में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भारत की हार ( India’s defeat) से आहत बुजुर्ग की मौत (Elderly man dies) हो गई। रहीमाबाद के रहटा गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष (Divisional president of BJP Kisan Morcha) सरोज गुप्ता (Saroj Gupta) ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved