• img-fluid

    कैसे होती किडनी फेलियर, न करें नजरअंदाज

  • November 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब होने पर आपके पेशाब का रंग (urine color) बदल जाता है. यह किडनी फेल होने का लक्षण होता है. इसके अलावा भी किडनी खराब होने के कई लक्षण (Kidney Failure Symptoms) होते हैं। हमारे शरीर में यदि कोई भी बदलाव होता है या शरीर अस्वस्थ होने लगता है तो वो हमें पहले ही संकेत देने लगती है। यदि हम शरीर की बात नहीं सुनते हैं तो आगे चलकर हमको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। अचानक कभी किसी की किडनी फेल नहीं होती है बस मरीज को कई बार अपनी लापरवाहियों के कारण ही पता समय से नहीं चल पाता है। किडनी फेल होने से पहले भी शरीर कई तरह के संकेत देता है।

    पेशाब संबंधी समस्याएं
    किडनी खराब होने का मुख्य लक्षण है पेशाब संबंधी बदलाव। किडनी कराब होने पर पेशाब के रंग में बदलाव, बार-बार पेशाब आना, कम पेशाब आना, पेशाब आने पर जलन होने लगना, पेशाब के साथ रक्त या पस निकलना आदि लक्षण किडनी फेल होने के बहुत पहले से ही दिखने लगते हैं। जब किडनी पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है तो कई बार पेशाब आना बंद भी हो जाती है।

    ये हैं किडनी रोग शुरू होने के लक्षण (Early Signs of Kidney Disease)
    हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कुछ दवाएं किडनी खराब कर सकती हैं. किडनी खराब होने के लक्षण काफी नुकसान हो जाने के बाद दिखते हैं. हालांकि, कुछ समस्याओं को इसके शुरुआती लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है।

    – पेशाब कम आना
    – पानी भरने के कारण जोड़ों में दर्द
    – सांस फूलना, आदि

    किडनी फेल होने पर दिखते हैं ये लक्षण (Kidney Failure Symptoms)
    NIH के मुताबिक, किडनी फेल होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जिन्हें नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए…
    – सिरदर्द होना
    – शरीर में खुजली होना
    – दिनभर थकान रहना
    – रात में सोने में दिक्कत
    – वजन घटना या भूख ना लगना
    – शारीरिक कमजोरी
    – याददाश्त में कमी या ध्यान ना लगा पाना, आदि

    जी मचलना
    जब किसी व्यक्ति की किडनी ठीक तरह से अपना काम नहीं कर पाती है तो जी मचलने की समस्या उसे बहुत अधिक होती है। मुंह का स्वाद बिगड़ने लगता है। थोड़ी-थोड़ी देर में उबकाई और हिचकियां भी आती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है तो शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा अचानक ही बढ़ने लग जाती है।



    हडि्डयों का कमजोर होना
    यदि आपको महसूस हो रहा है कि अचानक आपकी हडि्डयां कमजोर होने लगी है तो ऐसी स्थिति में संभव है कि आपको किडनी की कोई बीमारी हो सकती है। किडनी के बीमारी में कई लोगों की थोड़े से ही दबाव में हड्डी चटकने लगती है या हड्डी टूट जाती है। हमारी किडनी विटामिन डी और कैल्शियम के मेटाबॉलिज्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

    खून की कमी
    यदि आपके शरीर में बार-बार खून की कमी होती रहती है। इलाज कराने के बाद भी जांच में हीमोग्लोबिन कम होता है आवश्यकता है कि आप सही समय पर सतर्क हो जाएं क्योंकि ऐसा होने पर आपको शरीर में कमजोरी भी महसूस होगी इसलिए इसे नजरअंदाज करने की बजाय बेहतर है कि सही समय पर आप किडनी की जांच करवा लें। बाद में पता पड़ने पर मुश्किलें बढ़ सकती है।

    शरीर में सूजन रहना
    शरीर में अचानक सूजन आने लगे और वजन कम होने लगे तो यह किडनी फेल होने का संकेत है। मुख्य रूप से चेहरे पर या आंखों के नीचे सूजन आ रही है तब तो आपको बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हाथ या पैर में भी सूजन हो सकती है। मधुमेह और उक्त रक्तचाप के मरीजों को यदि इस प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो समय रहते चिकित्सक से परामर्श लें।

    Share:

    फिर गरमाई सियासत: गोपाल भार्गव और ज्योति पटेल के विवाद में दिग्विजय सिंह की एंट्री, जानें... क्या है वजह

    Mon Nov 20 , 2023
    सागर। रहली विधानसभा [Rahli Assembly] से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल [Jyoti Patel] द्वारा भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव [Gopal Bhargava] पर जानलेवा हमला कराने के आरोप लगाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह [Digvijay Singh] ने गढ़ाकोटा [ Garhakota ] पहुंचकर सियासत को और गरमा दिया है। खजुराहो, राजनगर में कांग्रेस पार्षद की हत्या को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved