• img-fluid

    WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भी भेज सकते हैं मैसेज, जानें आसान तरीका

  • September 29, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। वाट्सएप (WhatsApp) पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद (Many features available) हैं जो काफी मजेदार और काम के हैं। लेकिन, अक्सर बिना नंबर सेव (without saving the number) किए व्हाट्सएप (WhatsApp) पर किसी को मैसेज भेजना (send message) काफी मुश्किल (very difficult) हो जाता है। अगर आपने भी कभी ऐसी समस्या का सामना किया है तो हम आपके लिए आज इसका बहुत ही सरल समाधान बताने वाले हैं। जी हां, आज हम आपको यहां बता रहे हैं उसके जरिए आप WhatsApp पर बिना किसी का नंबर सेव किए उसे मैसेज भेज सकते हैं। चलिए जानते हैं यह आसान तरीका।


    WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करने का एक तरीका
    स्टेप 1- सबसे पहले WhatsApp ऐप पर जाएं।
    स्टेप 2- इसके बाद Message to yourself सर्च करें, इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में You टाइप करना होगा।
    स्टेप 3- फिर चैट बॉक्स पर जाकर उस नंबर को पेस्ट करना होगा जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
    स्टेप 4- इसके बाद जब नंबर सेंड हो जाएगा तो वो ब्लू कलर में दिखाई देने लगेगा।
    स्टेप 5- फिर आपको उस पर टैप करना होगा।
    स्टेप 6- फिर उस व्यक्ति की चैट विंडो खुल जाएगी जिसके नंबर पर आपने टैप किया था।
    स्टेप 7- अब आप बिना सेव किए इस नंबर पर चैटिंग कर सकते हैं।

    ग्रुप चैट की मदद से बिना नंबर सेव किए सेंड करें व्हाट्सएप मैसेज
    स्टेप 1- सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और संबंधित ग्रुप को सिलेक्ट करें।
    स्टेप 2- यदि व्यक्ति ने ग्रुप चैट में कोई मैसेज भेजा है, तो उनके यूजर नाम या मोबाइल नंबर पर टैप करें।
    स्टेप 3- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आपको मैसेज आइकॉन को सिलेक्ट करना होगा।
    स्टेप 4- इसके बाद उस व्यक्ति की चैट ओपन हो जाएगी और आप फिर वहां मैसेज कर सकते हैं।
    स्टेप 5- इसी तरह, आप ग्रुप के इंफोर्मेशन पेज पर भी जा सकते हैं और यूजर को सर्च कर सकते हैं, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
    स्टेप 6- बस उनके नाम पर टैप करें और चैट विद ऑप्शन दिखाई देगा।

    ब्राउजर की मदद से चैट लिंक बनाकर मैसेजे व्हाट्सएप मैसेज
    व्हाट्सएप पर मैसेज योरसेल्फ फीचर आने से पहले ज्यादातर लोग बिना सेव किए गए कॉन्टैक्ट को व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए इसी तरीके का सहारा लेते थे। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।
    स्टेप 1- सबसे पहले, इस लिंक को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें – https://wa.me/phone-number। इसके अलावा, व्हाट्सएप पर टेक्स्ट भेजने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी कॉपी कर लें।
    स्टेप 2- अब अपने मोबाइल फोन पर Google Chrome जैसे वेब ब्राउजर खोलें।
    स्टेप 3- लिंक को यूआरएल बार में पेस्ट करें। उसके बाद, लिंक में ‘फ़ोन-नंबर’ टेक्स्ट के स्थान पर, अपना देश कोड और उसके बाद वह फोन नंबर दर्ज करें जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं।
    स्टेप 4- उदाहरण के लिए, भारत का देश कोड 91 है और आपको 8628200191 पर एक मैसेज भेजना है, तो यूआरएल होगा – https://wa.me/918628200191
    स्टेप 5- एक बार जब आप सफलतापूर्वक लिंक बना लें, तो एंटर दबाएं और पेज को लोड होने दें
    स्टेप 6- आपको व्हाट्सएप की साइट पर वापस ले जाया जाएगा। इसके बाद बस चैट जारी रखें बटन सिलेक्ट करें।
    स्टेप 7- इसके बाद दूसरे व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट विंडो खुल जाएगी।
    स्टेप 8- फिर आगे बढ़ें और बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजें।

    व्हाट्सएप में पर्सनल मैसेज कैसे भेजें?
    टेक्स्ट फ़ील्ड के बराबर में मौजूद पर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें। जब आपका मैसेज रिकॉर्ड हो जाए, तो से अपनी उंगली हटा लें। वह कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट चुनें जिनके साथ आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं।

    क्या अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज खोलना सुरक्षित है?
    यदि आप किसी अज्ञात संपर्क से आए दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करते हैं या किसी अपराधी के साथ अनजाने में डाटा साझा करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है।

    व्हाट्सएप प्राइवेट मैसेज क्या है?
    इस फीचर के साथ यूजर्स किसी चैट को पासवर्ड या बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, इन चैट को एक फोल्डर में स्टोर कर दिया जाएगा।

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun Sep 29 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.04, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – शरद आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी, रविवार, 29 सितम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved