• img-fluid

    4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकली भारत की जीडीपी, अब जापान और जर्मनी से बस इतनी दूर

  • November 19, 2023

    नई दिल्ली: भारत (India) की अर्थव्यवस्था (economy) का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर (4 trillion dollars) के पार निकल गया है. इसके साथ ही भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के काफी करीब पहुंच गया है. यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पाने की दिशा में काफी अहम मील का पत्थर भी है.

    देर रात हासिल हुआ मुकाम
    जीडीपी लाइव के आंकड़े बताते हैं कि भारत ने यह मुकाम 18 नवंबर को देर रात में हासिल किया. 18 नवंबर 2023 को रात के करीब साढ़े 10 बजे भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला. अब भारत इसके साथ ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब पहुंच गया है. चौथे पायदान पर मौजूद जर्मनी और भारत की जीडीपी के बीच का अंतर अब बहुत कम बचा है.


    दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं
    अभी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. उसके बाद 19.24 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ पड़ोसी देश चीन दूसरे स्थान पर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ चौथे स्थान पर है.

    2027 तक 5 ट्रिलियन का लक्ष्य
    भारत सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका तैयार किया है. यह सरकार के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए न सिर्फ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, बल्कि भारत की जीडीपी का साइज 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी इस तरह का अनुमान दे चुका है.

    Share:

    विराट कोहली ने ध्वस्त किया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, अब केवल एक ही बल्लेबाज उनसे आगे

    Sun Nov 19 , 2023
    नई दिल्ली। विराट कोहली के लिए इस साल का विश्व कप कमाल का जा रहा है। वे हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं। जहां एक ओर टॉप आर्डर में आकर कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक शुरुआत करते हैं, वहीं ​नंबर तीन पर आकर विराट कोहली जरूरत के हिसाब से रनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved