• img-fluid

    दीपावली की सफाई होते ही डेंगू के मरीज तेजी से घटे

  • November 19, 2023

    दम तोडऩे लगा डेंगू का वायरस ,9 दिन में सिर्फ 7 नए मरीज मिले

    इंदौर। नवंबर माह (November) में डेंगू बुखार (Dengue Fever) की मुख्य वजह उसका वायरस, डेंन और एडिज मच्छर का असर कमजोर होता साफ नजर आ रहा है। दीपावली की साफ-सफाई की शुरुआत से डेंगू के वायरस और मच्छरों ने दम तोडऩा शुरू कर दिया है। इस माह 9 नवंबर से कल 18 नवंबर तक शहर में सिर्फ 7 नए मरीज सामने आए है।


    पिछले 9 दिनों में भगीरथपुरा, विजय नगर, प्रेम नगर, पिपल्याहाना, जानकी नगर सहित खंडवा रोड इलाके में डेंगू बुखार के 7 नए मरीज मिले है, जिसमें 4 पुरुष और 4 महिला मरीज शामिल है। इस तरह इस साल 18 नवंबर तक डेंगू मरीज की संख्या 422 हो चुकी है। इस बार 40 बच्चे भी डेंगू की चपेट में आ चुके है। पुरुष मरीजों की संख्या महिला मरीजों की संख्या से ज्यादा रही है। महिला मरीजों की संख्या जहां 145 तो वहीं पुरुष मरीजों की संख्या 277 है।

    अक्टूबर में 159, इस माह सिर्फ 40
    इस साल अकेले अक्टूबर माह में डेंगू बुखार के 159 मरीज मिले थे, जबकि इस माह में 18 दिनों में सिर्फ 40 मरीज ही मिले है । पिछले 9 दिनों में तो डेंगू मरीजों की संख्या 10 से भी कम है। कुल मिलाकर शहर के लिए राहत की बात है कि डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बड़़ी तेजी से घटने लगी है। इस साल डेंगू मरीजों की संख्या जंहा 5 सितम्बर को 100, तो वहीं 27 सितम्बर तक 200, 14 अक्टूबर तक 300 और 5 नवंबर तक 400 हो चुकी थी। कल तक 422 हो चुकी है।

    Share:

    सिविल जज भर्ती में अनुचित शर्तों के कारण 90 अभ्यर्थी परीक्षा देने से हो जाएंगे वंचित

    Sun Nov 19 , 2023
    खुद के न्याय के लिए लडऩा पड़ेगा भावी जजों को इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) उच्च न्यायालय (High Court) द्वारा सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ डिवीजन) की भर्ती परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में अनुचित एवं मापदंडों के कारण लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे परीक्षा की शर्तों के अनुसार वे ही अभ्यर्थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved