मुंबई (Mumbai)। आज के समय में बाजार में कारों को लेकर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा (E-Car Competition) का दौर चल रहा है। कंपनी एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर रही है। इसी कड़ी में अब अब तक स्मार्टफोन बना कर दुनिया भर में अपना नाम कमाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) कुछ ऐसा करने जा रही है जिसके बाद ऑटोमोबाइल बाजारों में हलचल मच गई है।
शाओमी अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इस कार के कुछ फोटोग्राफ्स भी रिलीज किए गए जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसका डिजाइन स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है और इसकी परफॉर्मेंस को भी कुछ वैसा ही रखा गया है.
ऐसे होगा फायदा
शाओमी को सबसे बड़ा फायदा खुद की ही सप्लाई चेन और सर्विस नेटवर्क का होने जा रहा है. दुनिया भर में फैले कंपनी के नेटवर्क के जरिए कार की बिक्री के साथ ही प्रमोशन में भी बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं अब तक आ रहीं ट्रैडिशनल ईवी से अलग डिजाइन में आ रही इस कार को अभी से लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी नहीं दी है. न ही कार के इंटीरियर और फीचर्स को भी रिवील किया गया है.
शाओमी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी के साथ करने जा रही है. बीएआईसी चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण में बड़ा अनुभव रखती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2024 के शुरुआती 6 महीनों में ही लॉन्च करेगी और उसके बाद आने वाले एक साल के अंदर ही कार बिक्री के लिए भी जारी कर दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved