वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल हमास (Israel Hamas War) के बीच पिछले एक महीने से भी अधिक समय से युद्ध जारी है, जिसमें 11 हजार से अधिक लोगों की मौत (More than 11 thousand people died) हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने गाजा में युद्धविराम (Ceasefire in Gaza) के आह्वान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में शांति नहीं आएगी। बता दें, इससे पहले बाइडन के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि युद्ध में आराम तभी दिया जा सकता है, जब हमास सभी बंधकों को रिहा कर दे।
हमास युद्ध विराम के दौरान हथियारों का भंडारण करेगा: बाइडन
अमेरिकी मीडिया में शनिवार को बाइडन का लेख छपा है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक हमास अपनी विनाश की विचारधारा पर कायम है, तब तक युद्धविराम से शांति नहीं हो सकती। हमास के आंतकियों के लिए युद्ध विराम शांति का समय नहीं है। विराम के दौरान आतंकी अपने रॉकेट, लड़ाकू विमानों, हथियारों और गोले-बारूदों के भंडारों को भरेंगे। भंडार भरते ही आतंकी दोबारा हमले और निर्दोषों की हत्या शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ युद्ध को रोकना नहीं है। हमें यह युद्ध हमेशा के लिए खत्म करना है। हमारा प्रयास जड़ को खत्म करना है। गाजा में कुछ मजबूत होना चाहिए, जिससे पूरे मध्य पूर्व में इतिहास न दोहराया जा सके।
बाइडन- हम शांति की अपील करते हैं
लेख में बाइडन ने इस्राइली सरकार से आह्वान किया कि वह मानवीय पहलुओं और कानूनों का समर्थन करे। नागरिकों के जीवन को कम नुकसान पहुंचाएं। बाइडन ने कहा कि दो-राज्य विवाद का सिर्फ एक ही समाधान है और वह है फलस्तीन में फिलिस्तीनी प्राधिकरण का ही शासन। हम शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम गाजा और वेस्ट बैंक में एक ही शासन चाहते हैं, जो है एक पुनर्जीवित फलस्तीनी प्रधिकरण। पुनर्जीवित फलस्तीनी प्रधिकरण के तहत ही दोनों क्षेत्रों को एकजुट किया जा सकता है। पुनर्जीवित फलस्तीनी प्रधिकरण के तहत ही क्षेत्र में शांति स्थापित की जा सकती है।
फलस्तीन में कट्टरपंथी हिंसा रुकनी चाहिए: बाइडन
बाइडन ने कहा कि मैं इस्राइल के नेताओं से हमेशा कहता हूं कि फलस्तीन में जारी चरमपंथी और कट्टरपंथी हिंसा रुकनी चाहिए। हिंसा का समर्थन करने वालों को जवाबदेह होना पड़ेगा। अमेरिका भी उन कट्टरपंथी और चरमपंथियों के वीजाओं पर प्रतिबंध जारी रखेगा, जो वेस्टबैंक पर हमला करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved