• img-fluid

    18 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 18, 2023

    1. ChatGPT की निर्माता OpenAI ने CEO को पद से हटाया, विरोध में प्रेसिडेंट ने भी दिया इस्तीफा

    चैटजीपीटी (ChatGPIT) की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी (Company) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन (Chief Executive Officer Sam Altman) को पद से हटा (Removed from post) दिया है। ओपनएआई के प्रेसिडेंट (President of OpenAI) ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी कंपनी के इस फैसले के विरोध में पद से इस्तीफा (Resignation from post) दे दिया। कंपनी ने एक ब्लॉग में खुलासा किया कि ओपनएआई के बोर्ड को अब आल्टमैन पर भरोसा नहीं रह गया था। बोर्ड को उनके नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं था। इसकी मुख्य वजह बोर्ड सदस्यों और सैम के बीच बातचीत की कमी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती अब अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यभाल संभालेंगी। पद से हटाए जाने के बाद आल्टमैन ने ट्वीट कर कहा, मैंने ओपनएआई में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है। इस्तीफा देना परिवर्तनकारी निर्णय था। अब क्या करूंगा, क्या होगा बाद में बताऊंगा।

     

    2. MP: कांग्रेस को इस बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने की उम्मीद, BJP को भी 121 सीटें मिलने की आस

    मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh 16th assembly election ) में बहुमत के लिए लड़ाई इतनी कड़ी हो गई कि मतदान होते-होते समर्थकों के साथ-साथ कई सीटों पर प्रत्याशियों में बहस और लड़ाई (Debate and fight between candidates) तक हो गई। एफआईआर भी हो गई। लड़ाई करो या मरो (fight or die) की तरह नजर आई। इसके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यही है कि चार चुनावों से जिस जादुई संख्या 116 के लिए कांग्रेस (Congress) तरस रही है, वह इस बार हासिल कर पाएगी? या भाजपा (BJP) सत्ता में लौट आएगी? कांग्रेस के एक जिम्मेदार नेता ने कहा, पार्टी सत्ता में प्रचंड बहुमत से आ रही है। भाजपा (BJP) एक बड़े नेता की मानें तो संगठन के आंतरिक विश्लेषण में सामने आया है कि पार्टी 121 सीटों के साथ वापसी कर रही है। भाजपा ने 2003, 2008 और 2013 में बड़े बहुमत से सरकारें बनाईं। लेकिन, 2018 में नजदीकी मुकाबला रहा। कांग्रेस को 114 और वोट ज्यादा लेकर भी भाजपा को 109 सीटें मिलीं। बहुमत के लिए जरूरी 116 सीटें कोई भी पार्टी हासिल नहीं कर पाईं। कांग्रेस की सरकार बनी। डेढ़ साल बाद कांग्रेस सरकार गिरी और भाजपा की शिवराज चौहान सरकार (Shivraj Chauhan government) फिर आ गई। अब सवाल है कि क्या कांग्रेस इस बार यह जादुई नंबर हासिल कर पाएगी?

     

    3. 2025 की रामनवमी पर पहली बार होगा रामलला का सूर्याभिषेक, मंदिर में रहेगी ये खास व्यवस्था

    रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में श्रीरामजन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi) पर बन रहे भव्य राममंदिर (grand Ram temple ) में हर रामनवमी (Ram Navami) पर रामलला का सूर्याभिषेक (Surya Abhishek of Ramlala) का भी श्रद्धालुओं को विशेष तौर पर इंतजार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले वर्ष रामनवमी को सूर्याभिषेक के दुर्लभ दर्शन नहीं हो पाएंगे। इसके लिए शिखर तक का निर्माण पूरा होना आवश्यक है। शिखर तक का निर्माण अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा हो पाएगा। उसके बाद शिखर व ऊपरी तल पर विशेष झरोखे का निर्माण भी किया जाएगा। इसी झरोखे से सूर्य की किरणें मंदिर में प्रवेश करेंगी। इन्हीं किरणों को वैज्ञानिकों की टीम विशेष एंगल पर सेट किए गए दर्पण से परावर्तित कराकर दुर्लभ सूर्याभिषेक का दर्शन रामभक्तों को कराएंगे लेकिन इसके लिए रामभक्तों को 2025 की रामनवमी तक इंतजार करना पड़ेगा। राममंदिर के भूतल के गर्भगृह में आठ फिट ऊंचे रामलला के माथे पर सूर्यकिरणें पहुंचे इसके लिए वैज्ञानिकों ने कई बार कैलकुलेशन किया है। इस आठ फिट में 51 इंच का रामलला का विग्रह व एक कमल दल स्वरूप का आधार शामिल है। कमल दल के पेडस्टल पर 51 इंच ऊंचे रामलला के चार पांच वर्षीय रामलला के माथे पर सूर्य की किरणों से अभिषेक का दृष्य बेहद दुर्लभ होगा।

     


     

    4. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ISRO पर सबकी नजरें, दो अभूतपूर्व मून मिशन पर हो रहा कार्य

    चंद्रयान-3 की सफलता (Chandrayaan-3 success) के बाद सभी की निगाहें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization (ISRO)) के अगले मून मिशन (Next Moon Mission) पर टिकी हुई हैं। आने वाले दिनों में भारतीय स्पेस एजेंसी (Indian Space Agency) दो अभूतपूर्व मून मिशन (Two unprecedented Moon missions) को अंजाम देने वाली है। अहमदाबाद में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी/इसरो) के निदेशक निलेश देसाई ने खुलासा किया कि इसरो के आने वाले मिशन – LuPEx और चंद्रयान-4, महत्वपूर्ण मील के पत्थर साबित होंगे। बता दें LuPEx का लक्ष्य सटीक लैंडिंग तकनीक का उपयोग करते हुए चंद्रमा के अंधेर वाले पक्ष 90-डिग्री पर 350 किलोग्राम वजनी लैंडर को उतारना है। पुणे में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के 62वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान देसाई ने कहा, “चंद्रयान-3 मिशन से पैदा हुए उत्साह के बाद, हम अब यूनाइटेड लूनर पोलर रिसर्च मिशन शुरू कर रहे हैं, जो चंद्रयान-3 की आगे की कड़ी है। हमारा उद्देश्य 350 किलोग्राम वजन वाले एक महत्वपूर्ण रोवर को उतारना है। इसकी तुलना में चंद्रयान-3 के रोवर का वजन केवल 30 किलोग्राम था, इसलिए यह मिशन काफी बड़ा होगा।”

     

    5. Telangana: मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर तोड़ी मर्यादा, PM मोदी पर की विवादित टिप्पणी

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial comment) की है। खरगे ने शुक्रवार को तेलंगाना में पार्टी का घोषणापत्र (Party manifesto in Telangana) जारी करने के बाद पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। साथ ही केसीआर को झूठ बोलने में ‘पीएम का बाप’ कहकर संबोधित किया। खरगे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खरगे इससे पहले भी मोदी को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी कार्यक्रम में लोगों से पूछा, क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। उन्होंने कहा, मोदी सब झूठ बोलते हैं। लेकिन हम जब ये बात बोलते हैं तो आप में से चंद लोग गुस्से में आते हैं। आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसा कैसे बोला। मैं कहता हूं पीएम तो एक तरफ हैं, यहां बैठा ‘पीएम का बाप’ भी झूठ बोलने में कम नहीं। खरगे का इशारा भले ही केसीआर के लिए था, लेकिन उनकी इस अमर्यादित टिप्पणी पर सवाल उठना लाजिमी है।

     

    6. किसकी बनेगी सरकार? एमपी-छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस कर रहीं आंकलन

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के लिए वोटिंग हो चुकी है। जनता ईवीएम (EVM) में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर चुकी है। नतीजों से पहले बीजेपी-कांग्रेस मतदान का आकलन करने में जुटी हैं। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस व भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। चूंकि नतीजे आने में अभी 15 दिन का समय है, इसलिए दोनों दल हर विधानसभा क्षेत्र को लेकर संभावित आकलन कर सकेंगे। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ दोनों में पिछली बार जैसा ही मतदान होने की संभावना है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ (70 सीटें) में 67.34 और मध्य प्रदेश में (सभी सीटें) 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 78 फीसद मतदान हुआ था। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 76.88 फीसद मतदान हुआ था और सत्तारूढ़ भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह इसके पहले 2013 के मतदान से लगभग आधा फीसद कम था, लेकिन इसके बावजूद बदलाव का कारण बना था।

     


     

    7. Rajasthan Election: जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं और कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सब कुछ है। मोदी ने भरतपुर में पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चाहे इसमें आपका जीवन तक दांव में क्यों ना लगाना पड़े। मोदी ने कहा, एक तरफ तो भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है, दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ? पांच साल में जो बर्बादी हुई उसके लिए जिम्मेदार कौन है? यहां कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया। इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी (वोट नहीं मिलेंगे)। मोदी ने कहा कि बीते पांच साल में बहनों-बेटियों, दलितों, वंचितों पर सबसे ज्यादा अपराध हुआ, सबसे ज्यादा जुर्म हुआ। होली हो, रामनवमी हो, हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए। दंगे, पत्थरबाजी, कफ्र्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा है। मोदी ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस को सदा सर्वदा के लिए हटाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ अत्याचार के नए रिकार्ड बन रहे हैं, कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है।

     

    8. World Cup फाइनल: अहमदाबाद में उतरेंगे 100 जेट, लगेगा VIPs का मेला

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup Final) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. रविवार को होने वाले इस मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनियाभर के 100 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट शामिल होंगे. मुकाबले वाले दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तकरीबन 100 चार्टर्ड प्लेन के उतरने की संभावना है.फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई की ओर से भी विशेष तरह की तैयारी की गई है. क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने पहुंचने वाले जिन 100 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट की सूची सामने आई है उसमें पीएम और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस के अलावा 8 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं, विदेशी मेहमानों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी अहमदाबाद पहुंचेगा. मुकाबला देखने को लिए सिंगापुर, अमेरिका और यूएई के राजदूत भी स्टेडियम में नजर आएंगे. उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने परिवार के साथ भी मैच देखने पहुंचेंगी. वहीं, लक्ष्मी मित्तल भी अपने परिवार के साथ स्टेडियम में फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए दिखाई देंगे. अब बात बॉलीवुड की करें तो कई फिल्मे सितारे भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने फाइनल मुकाबले का गवाह बनेंगे. आरबीआई के गवर्नर भी स्टेडियम में मैच का आनंद उठाते हुए दिखेंगे.

     


     

    9. जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा बद्रीनाथ…शीतकाल के लिए बंद हुए कपाट

    बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद (doors closed for winter) कर दिए गए है। इसके साथ ही आज चारधाम यात्रा का भी समापन (Completion of Chardham Yatra) हो गया। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजाओं के पांचवें दिन शनिवार को रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान किया था। उसके बाद उद्धव जी व कुबेर जी मंदिर प्रांगण में लाया गया। और दोपहर 3:33 बजे पर धाम के कपाट बंद कर दिए गए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने का आमंत्रण दिया गया था। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार को धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी रविंद्र भट्ट और लक्ष्मी मंदिर के पुजारियों ने मां लक्ष्मी की पूजा की और उन्हें कढ़ाही भोग लगाया। और आज धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, दिनेश डिमरी, श्रीराम डिमरी, विपुल डिमरी, विवेक थपलियाल आदि मौजूद रहे।

     

    10. उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को अब पेड़ काटने वाली मशीन से निकाला जाएगा

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग (tunnel in uttarkashi) का हिस्सा ढहने से उसके मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास (war effort) जारी हैं। मलबे के अंदर कुल 41 लोग फंसे हुए हैं। इसके पहले खबरें थीं कि मलबे के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं। यहा सिल्कयारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) चल रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द बचाया जा सके। सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए वन विभाग ने नया तरीका अपनाया है। विभाग ने सिल्क्यारा सुरंग में एक पेड़ काटने वाले को बुलाया है। प्रशासन अब सुरंग के ऊपरी हिस्से से मजदूरों तक पहुंचेगा। इसके लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का तरीका अपनाया जाएगा। विभाग इसके लिए वैकल्पिक रास्ते पर विचार कर रहा है। इसके पहले मलबे को हटाने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी ऑगर मशीन लाई गई थी। इस मशी ने 22 मीटर तक ड्रिलिंग की और चार पाइप डाल दिए थे। उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया, “…पूरे क्षेत्र की ताकत को इस स्तर तक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है कि हम जहां बचाव कार्य कर रहे हैं, वहां तक श्रमिकों के लिए पहुंचना पूरी तरह से सुरक्षित रहे…”

    Share:

    योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन

    Sat Nov 18 , 2023
    लखनऊ: अवैध ढंग से ‘हलाल सर्टिफिकेट’ (Halal Certificate) देने के काले कारोबार को उत्तर प्रदेश में बैन कर दिया (Black business banned in Uttar Pradesh) गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद शनिवार को प्रतिबंध के बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया. आदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved