• img-fluid

    त्योहार के बाद फैमिली वेकेशन की तैयारी… गोवा राजस्थान और गुजरात के लिए बुकिंग में तेजी

  • November 18, 2023

    • विदेशों में एशियाई देश बने पसंद… मप्र के राष्ट्रीय उद्यान के लिए भी पूछताछ

    इंदौर (Indore)। त्योहार और चुनाव निकलते ही इंदौर के लोगों ने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की तैयारी कर ली है। अब नए साल तक देश सहित पूरी दुनिया में टूरिज्म पीक पर होगा। क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की रौनक ज्यादा होगी। शहर के ट्रेवल एजेंट्स भी कई जगहों के लिए पैकेज की तैयारी कर चुके हैं।

    इंदौर के कई लोग दिसंबर में गोवा जाने के लिए तीन महीने पहले से बुकिंग कर लेते हैं। अब बुकिंग के लिए पूछताछ में राजस्थान और गुजरात की कुछ जगहों के नाम ज्यादा है। नवंबर, दिसंबर और जनवरी में ही टूरिज्म के फेस्टिवल भी ज्यादा होते हैं। मप्र के साथ ही गुजरात और राजस्थान के कुछ राष्ट्रीय उद्यानों के लिए पूछताछ में इजाफा हुआ है। साउथ में इस सीजन में लोग केरल जाना पसंद करते हैं, जिसके लिए पैकेज तैयार किए गए हैं। परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने वालों ने राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग करवाई है। वहीं विदेश में छुट्टियां मनाने वालों ने एशियाई देशों में दुबई, बाली, मॉरीशस, मालदीव, वियतनाम, अबूधाबी और सिंगापुर को चुना है।


    विदेश से आए लोग जाएंगे घूमने
    इसी के साथ त्योहार मनाने के लिए विदेश से अपने परिवार के साथ भारत लौटे लोगों ने इंदौर से बाहर पर्यटन स्थलों के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग कराई है। इसमें मप्र पर्यटन विकास निगम के भी कई होटल शामिल हैं। फिलहाल बांधवगढ़, कान्हा, जिम कार्बेट, रणथम्भौर और गिर नेशनल पार्क के लिए इन्क्वायरी के साथ बुकिंग हो रही है।

    Share:

    10 स्टेट में पहुंच गए थे इंदौर से चोरी और गुम मोबाइल

    Sat Nov 18 , 2023
    चार करोड़ के 1600 मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर लोगों को सौंपे इन्दौर (Indore)। चोरी के मोबाइल का इंदौर एक बड़ा सेंटर बन गया है। जहां इंदौर से चोरी मोबाइल दस से अधिक स्टेट में बिकते हैं, वहीं मुंबई से चोरी के मोबाइल लाकर इंदौर के कुछ व्यापारी विदेशों तक में बेचते हंै। यह खुलासा पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved