जबलपुर (Jabalpur) । लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार यानी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) को लेकर सभी वर्ग में जमकर उत्साह है. मंडला विधानसभा में एक ऐसा मतदाता है, जो इस समय चर्चाओं में हैं, उनका नाम कैलाश ठाकुर (Kailash Thakur) है. कैलाश की हाइट सिर्फ 30 इंच की है. आज कैलाश मतदान (vote) करने में आए और सुर्खियों में बने रहे.
30 इंच के कैलाश ठाकुर ने किया मतदान
कैलाश ठाकुर का जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था. अब ये 18 साल के हो गए हैं और शासकीय माध्यमिक शाला खड़ादेवरा में आकर उन्होंने शुक्रवार को बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया है. आपको बता दें कि कैलाश सामान्य युवाओं से अलग है. इनकी हाइट सिर्फ 30 इंच है. कैलाश आठवीं पास भी हैं. कैलाश को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहली बार मौका मिला है, जिसके लिए कैलाश उत्साहित थे. कैलाश ने बताया कि वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के बाद उंगली पर लोकतंत्र का टीका लगाने के लिए वे बेहद उत्सुक थे. आज मतदान करके यह उत्सुकता खत्म हो गई.
6 बजे तक हुआ मतदान
बता दें मध्य प्रदेश में आज यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. इस बार लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. आंकड़ों की मानें तो उज्जैन में दोपहर तक ही वोटिंग परसेंटेज ने 70 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं मध्य प्रदेश में मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया. एक चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जो मतदाता मतदान केन्द्र पर कतार में खड़े हैं, उन्हें मतदान करने दिया जाएगा. राज्य में चुनावी मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved