नई दिल्ली: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा, जिसकी कोई इच्छा नहीं होगी. हर इंसान की अपनी-अपनी इच्छाएं होती हैं. हां, कुछ लोगों की इच्छाएं थोड़ी अजीबोगरीब (kinda weird) जरूर होती हैं. जैसे कुछ महीने पहले ब्रिटेन (Britain) के रहने वाले एक शख्स ने अपनी अंतिम इच्छा जताई थी कि उसके मरने के बाद उसका मांस उसके घरवालों को खिलाया जाए. फिलहाल एक ऐसे ही शख्स की विचित्र इच्छा (man’s strange desire) चर्चा में है. दरअसल, कंसास के रहने वाले एक रिटायर्ड फिजिक्स प्रोफेसर ने अपनी मौत के बाद अपने डीएनए को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजने की योजना बनाई है, ताकि इसका इस्तेमाल भविष्य में कभी क्लोनिंग के लिए किया जा सके.
इस फिजिक्स प्रोफेसर का नाम केन ओम (Ken Ohm) है. वह 86 साल के हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी विचित्र मृत्यु की इच्छा की संभावनाएं अनंत हैं. उनकी इच्छा है कि ‘स्टार वार्स’ की रिपब्लिक आर्मी की तरह उनके खुद के एक हजार क्लोन बनाए जाएं और जरूरत पड़े तो एक लाख भी. हालांकि अगर वो इसमें सफल नहीं होते हैं तो कम से कम उनकी आने वाली पीढ़ियां यही देख कर गर्व महसूस करेंगी कि केन ओम का डीएनए चंद्रमा पर मौजूद है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सेलेस्टिस (Celestis) नाम की कंपनी से संपर्क किया है, जिसे किफायती दरों पर पृथ्वी के अवशेषों और राख को अंतरिक्ष में भेजने के लिए जाना जाता है. इसके लिए कंपनी ने शुरुआती कीमत 2,495 डॉलर यानी करीब दो लाख रुपये रखी है. इस कंपनी की स्थापना साल 1994 में की गई थी और तब से लेकर अब तक करीब 17 अंतरिक्ष उड़ानें लॉन्च हो चुकी हैं. कंपनी की अगली ‘चंद्र उड़ान’ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर केप कैनावेरल से अवशेषों और डीएनए के साथ चंद्रमा के उत्तरपूर्वी छोर पर उतरने के लिए रवाना होगी.
हालांकि केन एकमात्र ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो अपने डीएनए को चंद्रमा पर भेजना चाहते हैं, बल्कि दुनिया में और भी ऐसे कई लोग हैं, जो अपने अवशेषों और राख को चांद पर भेजने की इच्छा रखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, FDNY बटालियन के प्रमुख डैनियल कॉनलिस्क की भी इच्छा है कि जब उनकी मौत हो जाएगी तो उनके अवशेषों को उनकी पत्नी कैथी के अवशेषों के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाए. उनकी पत्नी की पिछले साल ही मौत हो गई थी. सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि एक डच बिजनेसमैन ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी कंपनी अंतरिक्ष में मानव भ्रूण विकसित करना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved