इंदौर (Indore)। मेहमान उम्मीदवार की छवि से निजात पाने के लिए विधानसभा एक के भाजपा उम्मीदवार और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संगम नगर में मकान लिया। उसकी जानकारी मीडिया को भी कल दी, मगर वे विधानसभा 2 के मतदाता हैं, लिहाजा खुद को अपना वोट आज सुबह नहीं दे पाए। उनके पुत्र आकाश भी विधानसभा 3 के बजाय 2 के ही मतदाता हैं।
इसी तरह विधानसभा 3 के गोलू शुक्ला, विधानसभा 5 के सत्यनारायण पटेल, सांवेर की प्रत्याशी रीना सेतिया, देपालपुर के भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल और महू की उषा ठाकुर भी अपना वोट खुद को नहीं दे सके, क्योंकि ये उम्मीदवार भी अन्य विधानसभा के मतदाता हैं। हालांकि ये स्थिति प्रदेशभर के कई उम्मीदवारों के साथ हुई है। कैलाश विजयवर्गीय सुबह अपना वोट खुद को नहीं दे सके, क्योंकि वे और उनका पूरा परिवार विधानसभा 2 के नंदानगर के मतदाता हैं। उन्होंने आज सुबह बूथ क्रमांक 258 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यही स्थिति कुछ अन्य उम्मीदवारों की भी रही। विधानसभा 2 में रमेश मेंदोला और चिंटू चौकसे अपना वोट खुद को दे सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved