• img-fluid

    टीम इंडिया World Cup जीतने से सिर्फ एक कदम दूर, Final में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

  • November 17, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश (World’s most populous countries) में जब इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत हुई तो मानों पूरा देश थम सा गया. क्रिकेट के शौकीन वाले इस देश में गली-मोहल्लों-चौराहों पर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से स्क्रीन पर लोग चिपके दिखाई दिए. कोई मोबाइल में मैच देख रहा, तो कोई टीवी पर देखता पाया गया. और इसका क्या शानदार सिला देश की क्रिकेट टीम ने दिया है. एकदम भयानक क्रिकेट खेला, विपक्षी टीमों को धराशायी करती हुई दनदनाकर सेमीफाइनल (semi-finals) में पहुंच गई. देखते ही देखते सेमीफाइनल (semi-finals) भी जीत गई और सेमीफाइनल में मजबूत न्यूजीलैंड टीम (Zealand team ) को भी धूल चटा दिया. अब बस एक कदम की दूरी पर वर्ल्ड कप रखा हुआ है, सिर्फ एक टीम है जो टीम इंडिया (Team india) और वर्ल्ड कप के बीच में खड़ी है, वो है ऑस्ट्रेलिया (Australia)… 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया।


    वर्ल्ड कप में आंधी की तरह खेल रही
    लेकिन सावधान.. 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सावधान.. 19 तारीख के दूसरे पहर में जब कंगारू टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी तो उसके दिमाग यह जरूर होगा. और यह सिर्फ इसलिए नहीं होगा कि वह मेजबान के साथ वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है बल्कि इसलिए होगा कि मेजबान किस तरह का ब्रांड क्रिकेट खेल रही है. नब्बे के दशक और उसके बाद सयान हुए बच्चों के जेहन में ऑस्ट्रेलिया की वो टीम जरूर होगी जो वर्ल्ड कप में आंधी की तरह खेलती थी. शायद इस बार टीम इंडिया उस आंधी-तूफान से भी तेज खेल रही है और कोई भी टीम उसके आगे टिकने को तैयार नहीं है. आखिरकार फाइनल में उसी ऑस्ट्रेलिया को सामने आना पड़ा है. लेकिन इस बार की कहानी कुछ अलग है. आंकड़े भी बयान करने के लिए काफी हैं कि फाइनल में इस बार कंगारुओं की खैर नहीं है।

    आंकड़े बयान के लिए काफी
    इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है. ऐसा लग रहा है कि अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया गया है जिसकी चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत किसी में नहीं है. ऐसा हुआ भी. पहले मैच से लेकर फाइनल के सफर तक टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया. नजर दौड़ाएं तो सामने जो आंकड़ा पाएंगे वो अपने आप में काफी कुछ बता रहा है।

    पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.
    दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया.
    तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
    चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया.
    पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया.
    छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया.
    सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया.
    आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया.
    नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया.
    सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
    फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रविवार)

    टीम इंडिया की धार..मिजाज कंगारुओं से तेज
    एक..दो तीन नहीं बल्कि पूरे 10 मैच लगातार जीतकर टीम इंडिया फाइनल में जा रही है. और ये मैच दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीमों के साथ हुए हैं. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वह फाइनल में जरूर पहुंची है लेकिन उसकी धार, उसका मिजाज वो नहीं दिखा जो टीम इंडिया का दिखा है. ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच ही ले लें. किसी तरह उसजे साउथ अफ्रीका को हराया है और वह भी जबकि अफ्रीकी टीम ने टोटल ही कम बनाया था।

    Share:

    मप्र में वोटिंग के शुरू होते ही PM मोदी ने मतदाताओं को दिया संदेश, कही ये बात...

    Fri Nov 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सभी 230 सीटों पर वोटिंग चल रही है। शुक्रवार सुबह मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्य के मतदाताओं (voters) के लिए संदेश (Message) दिया। पीएम मोदी ने गर्मजोशी से मतदान की उम्मीद जाहिर की और युवाओं को विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved