• img-fluid

    World Cup Final: 20 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, 2003 का होगा हिसाब

  • November 17, 2023

    अहमदाबाद (Ahmedabad)। भारत की मेजबानी (hosted by India) में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमें तय (Two finalist teams decided) हो गई हैं. यह टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia World Cup Final) हैं. यह दोनों ही टीमें 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

    इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तब भारतीय टीम की कमान दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी. कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे।


    19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा फाइनल
    मगर अब 20 साल बाद दोनों ही टीमें पूरी तरह से बदल चुकी हैं. अब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कंगारू टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभाल रहे हैं. इस बार यह खिताबी मुकाबला यानी फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    2003 में इस तरह हारी थी भारतीय टीम
    पिछली बार 360 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ही सिमट गई थी. वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर (4), कप्तान गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) और दिनेश मोंगिया (12) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

    2003 में गांगुली की कप्तानी में ‘दादा’गीरी चली थी. मगर अब 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की पूरी टीमें काफी बदल चुकी हैं. इस बार कंगारुओं के मुकाबले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है. इस बार वर्ल्ड कप में नए भारत की ‘दादागीरी’ देखने को मिली है. यही कारण है कि भारतीय टीम ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारा है।

    इस बार रोहित की कप्तानी में चलेगी दादागीरी
    भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।

    अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. उसने अब तक 7 में से सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीता है. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था।

    जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा. इस टीम ने अब तक 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता था. इसके बाद भारतीय टीम को 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी. मगर 2011 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा खिताब अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी कमान संभाल रहे थे।

    ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार फाइनल खेला, 5 बार जीते
    1975 में हारे, Vs वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स
    1987 में जीते, Vs इंग्लैंड, ईडन गार्डन्स
    1996 में हारे, Vs श्रीलंका, लाहौर
    1999 में जीत, Vs पाकिस्तान, लॉर्ड्स
    2003 में जीते, Vs भारत, जोहानिसबर्ग
    2007 में जीते, Vs श्रीलंका, ब्रिजटाउन
    2015 में जीते, Vs न्यूजीलैंड, मेलबर्न

    भारतीय टीम ने 3 बार फाइनल खेला, 2 बार जीते
    1983 में जीते, Vs वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स
    2003 में हारे, Vs ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग
    2011 में जीते, Vs श्रीलंका, वानखेड़े (मुंबई)

    इस तरह समझ सकते हैं भारतीय प्लेयर्स की दादागीरी
    इस बार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खत्म होने तक टूर्नामेंट के टॉप-5 स्कोरर में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं है. जबकि भारत के दो प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस लिस्ट में काबिज हैं. विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. गेंदबाजी में भी भारतीयों की ही दादागीरी देखने को मिल रही है।

    टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट देखी जाए तो इसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर काबिज हैं. जबकि दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह 5वें नंबर पर काबिज हैं. यानी यहां भी टॉप-5 में दो गेंदबाज शामिल हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक गेंदबाज एडम जाम्पा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यानी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही भारतीय ही टॉप पर काबिज हैं।

    वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के टॉप-5 स्कोरर
    विराट कोहली – 711 रन
    क्विंटन डिकॉक – 594 रन
    रवींद्र रचिन – 578 रन
    डेरेल मिचेल – 552 रन
    रोहित शर्मा – 550 रन

    वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के टॉप-5 विकेट टेकर
    मोहम्मद शमी – 23 विकेट
    एडम जाम्पा – 22 विकेट
    दिलशान मधुशंका – 21 विकेट
    गेराल्ड कोएत्जी – 20 विकेट
    जसप्रीत बुमराह – 18 विकेट

    वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

    Share:

    वायु प्रदूषण के कारण तेजी से बढ़ रहे मरीज, गोरखपुर में 80 हजार लोग सांस संबंधी रोगों की चपेट में

    Fri Nov 17 , 2023
    गोरखपुर (Gorakhpur)। महानगर में बिगड़े प्रदूषण (worsening pollution) के कारण क्रॉनिक ऑब्स्टेक्ट्री पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीजों (Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD) patients) की संख्या में तेजी से इजाफा (Rapid increase) हो रहा है। जिले में करीब 80 हजार लोग सांस सम्बन्धी बीमारियों (80 thousand people suffering from respiratory diseases) की चपेट में हैं। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved