• img-fluid

    शी जिनपिंग बोले- चीन ने कभी किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया

  • November 17, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) ने अमेरिका (America) में एक बड़ा बयान दे दिया है। जिनपिंग का कहना है कि चीन (China) ने किसी भी देश (any country) की एक इंच जमीन पर कभी भी कब्जा नहीं किया (never occupied an inch of land) और न ही हमने कभी कोई युद्ध शुरू (Neither started any war) किया। बता दें, शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन (Asia-Pacific Economic Cooperation Summit) में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। गुरुवार को रात्रि भोज के दौरान शी जिनपिंग ने यह बयान दिया।


    बाइडन से मिले जिनपिंग
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने करीब एक साल बाद बुधवार को मुलाकात की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को के फिलोली एस्टेट में हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जबकि, अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विश्व में आर्थिक मंदी छाई हुई है, पश्चिम एशिया और यूरोप में युद्ध छिड़े हैं और ताइवान को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

    बैठक पर भारत की पैनी नजर
    यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के सीईओ मुकेश अघी ने कहा कि अमेरिका और चीन संबंध सामान्य करने के प्रयास कर रहे हैं। भारतीय दृष्टिकोण से इस मुलाकात को देखें, तो दो कमजोर नेता साथ आए हैं। जबकि, भारत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेता हैं। ऐसे में भारत की इस बैठक पर पैनी नजर है।

    जानें क्या है एपीईसी
    संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) समूह की बैठक चल रही है। 11 से 17 नवंबर तक चलने वाली बैठक इकोनॉमिक लीडर्स रिट्रीट के साथ पूरी होगी। इसमें भाग लेने के लिए कई देशों के नेता अमेरिका पहुंचे हैं। इससे पहले एपीईसी का सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में 24 नवंबर 2022 को पूरा हुआ था।

    Share:

    MP में वोटिंग शुरू, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत, जानें हॉट सीटों का हाल

    Fri Nov 17 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 230 सदस्यीय विधानसभा (230 member assembly) के लिए आज मतदान (Voting today) हो रहा है। कुल 5.6 करोड़ मतदाता (5.6 crore voters) चुनाव में उतरे 2,534 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला (Fate of 2,534 candidates decided) करेंगे। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved