1. 160 चुनावी सभाएं लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुपर प्रचारक बने
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah) सहित तमाम दिग्गज नेताओं की फौज बतौर स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारी। नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में जहां 15 चुनावी सभाएं और इंदौर में मेगा रोड शो किया तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 21 चुनावी सभाएं लेकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने सबसे अधिक 160 चुनावी सभाएं लेकर सुपर प्रचारक बने। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवाली पर भी चुनाव प्रचार किया। एक तरह से उन्होंने प्रदेश में भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने 10 अक्टूबर को ही अलीराजपुर, झाबुआ और शाजापुर में चुनावी बिगुल फूंक दिया था। इसके बाद से 14 नवंबर तक प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा में लगातार 160 सभाएं लेकर चुनावी प्रचार में जुटे रहे और भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में टॉप पर रहे।
2. द्रौपदी मुर्मु रचेंगी इतिहास, 21 नवंबर को सामान्य ट्रेन में राष्ट्रपति करेंगी पहली यात्रा
रेलवे (railway) के चक्रधरपुर मंडल के बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन (ओडिशा) से 1932 के बाद पहली बार 21 नवंबर को कोलकाता-राउरकेला के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेन (Mail and Express Train) चलाई जाएंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर पांच ट्रेन को रवाना करेंगी। इसके अलावा मुर्मु इनमें से एक ट्रेन (बादामपहाड़-कोलकाता) के एसी-1 कोच में लगभग 32 किलोमीटर की यात्रा भी करेंगी। भारतीय रेल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब देश का राष्ट्रपति अपनी स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन के बजाए सामान्य एसी कोच में सफर करेगा। जून 2021 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से कानपुर तक स्पेशल ट्रेन से यात्रा की थी। इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली-देहरादून स्पेशल ट्रेन में सफर किया था। रेलवे सूत्रों के अनुसार बादामपहाड़-टाटानगर के बीच में शुरूआत से लोकल ट्रेन चलती रही हैं। लेकिन पहली बार 21 नंवबर को बादामपहाड़ से कोलकाता और राउरकेला के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे ओडिशा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को देश के सबसे प्रमुख रेलमार्ग कोलकाता-मुंबई से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
3. PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अचानक काफिले के सामने आई थी महिला
झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi, capital of Jharkhand) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर झारखंड गए थे। पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में बुधवार को उस उक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, जब प्रधानमंत्री जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे। इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री के काफिले के आगे आ गई। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए एक एएसआई और दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई अबू जफर, कांस्टेबल छोटेलाल टुडू और कांस्टेबल रंजन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी।
4. Uttarakhand: सुरंग में 96 घंटों से फंसी 40 जिंदगियां, स्थानीय लोग बोले- नाग देवता का प्रकोप
उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) में हुए टनल हादसे को 96 घंटे का समय बीत चुका है. सुरंग के भीतर 40 ज़िंदगियां फंसी हुई हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकालने की कोशिशों में अब तक सफलता नहीं मिली है. निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को पाइप के जरिए खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे को स्थानीय लोग इष्ट देवता भगवान बौख नाग देवता का प्रकोप मान रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी ने भगवान का मंदिर बनाने के वादा किया लेकिन बनाया नहीं. इसके साथ ही ग्रामीणों का बनाया छोटा मंदिर भी तोड़ दिया. इसके बाद ही दुर्घटना हो गई. ये देवता का प्रकोप है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नेशनल हाईवे पर एक निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के ढह गया. इसमें सुंरग के भीरत 40 मजदूर फंस गए हैं. ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे इन श्रमिकों तक अब भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है. उन्हें निकालने की लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब तक 96 घंटे बीते जाने के बाद भी उन्हें बाहर निकालने में कोई सफलता नहीं मिली है. गुरुवार को पांचवें दिन नई ड्रिल मशीन से कोशिश की जा रही है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कल शुक्रवार (17 नवंबर) को वोटिंग (Voting) कराई जा रही है. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत कई अहम दलों की ओर से जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार (Election Campaign) किया गया. प्रदेश में यह चुनाव बेहद खास होने वाला है क्योंकि कांग्रेस ने पिछले चुनावों की तुलना में इस बार बेहद आक्रामक तरीके से प्रचार किया है तो बीजेपी ने अप्रत्याशित तरीके से 3 केंद्रीय मंत्रियों और 4 सांसदों को भी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में कई दिग्गजों के मैदान में उतरने से प्रदेश की सियासत में खासी गरमाहट आ गई है और ये सीटें हाई प्रोफाइल हो गई हैं. इस सीटों पर पेच फंसा हुआ है, ऐसे में सभी की नजर इन सीटों पर बनी हुई है. आइए, एक नजर डालते हैं 230 सदस्यीय विधानसभा में उन 12 हाई प्रोफाइल सीटों पर जिसके चुनाव परिणामों पर सभी की नजर टिकी हुई है. बुढ़नी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) चुनाव लड़ रहे हैं तो छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. प्रदेश के इस बार के चुनाव में 3 केंद्रीय मंत्रियों (नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते) के साथ-साथ 4 सांसद (गणेश सिंह, रीति पाठक, राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह) भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं.
6. राजनीति में होगी माधुरी दीक्षित की एंट्री? इस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Famous Bollywood actress Madhuri Dixit) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो माधुरी काफी वक्त से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि वो अगर चुनाव लड़ेंगी तो सियासी करियर शुरू करने के लिए किस पार्टी का दामन थामेंगी. इसके पहले पुणे से भी उनके चुनाव लड़ने की अटकलें थीं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान माधुरी दीक्षित मैदान में थीं. इस दौरान वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ दिखाई दीं. उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी थे. यही नहीं वहां पर बीजेपी नेता आशीष शेलार भी मौजूद थे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में माधुरी दीक्षित के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. उत्तर मुंबई से हालांकि बीजेपी के कद्दावर नेता गोपाल शेट्टी लोकसभा सांसद हैं. गोपाल शेट्टी ने ही उर्मिला मातोंडकर को 2019 के चुनाव में हराया था और दूसरी बार सांसद बने थे. इससे पहले गोपाल शेट्टी ने 2014 में संजय निरुपम को शिकस्त दी थी. ऐसे में गोपाल शेट्टी की जगह माधुरी दीक्षित को लड़ाने का रिस्क इस सीट से बीजेपी शायद ही ले.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार (16 नवंबर) को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया. इस दौरान उनके साथ वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, अरुण सिंह, प्रहलाद जोशी, सतीश पूनिया आदि मौजूद रहे. संकल्प पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “मैं जब कांग्रेस पार्टी की बात करता हूं तो मैं यह भी कहना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी इन 5 साल में पांच बातों के लिए जानी गई है. पहला भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक. दूसरा है बहन बेटियों और माता का अपमान और नारी सम्मान के साथ खिलवाड़. महिलाओं के खिलाफ क्राइम में प्रदेश नंबर वन. तीसरा है किसानों का तिरस्कार,बिजली की कीमत सबसे महंगी और पेट्रोल और डीजल में वेट सबसे ज्यादा. चौथा है यहां हुए पेपर लीक और पांचवा है गरीब और किसान का अत्याचार. वृद्धा पेंशन में 450 करोड रुपये का घोटाला.”
8. ‘Kajol हुईं डीप फेक वीडियो की शिकार, कपड़े बदलते हुए एक्ट्रेस की अश्लील तस्वीरें वायरल
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बीते दिनों अपने डीप फेक वीडियो की वजह से खूब सुर्खियों में पर रहीं. वहीं रश्मिका के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस तकनीक का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, काजोल का एक अश्लील वीडियो सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. वीडियो में डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस को अश्लील तरीके से पेश किया गया है. डीपफेक से एडिट किए गए वीडियो में एक्ट्रेस को कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता है. काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘कैमरे में कपड़े बदलते कैद हुई काजोल देवगन.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल कैमरा के सामने कपड़े चेंज करती हुई नजर आ रही हैं. हांलाकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये काजोल नहीं हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को टिक-टॉक पर शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. बता दें कि इस वीडियो को उन्होंने जून के महीने में शेयर किया था. वहीं अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे, तो कई बार चेहरा बदलता हुआ दिखाई देगा.
9. चीन के लुलियांग प्रांत की इमारत में भीषण आग, 11 लोगों की झुलसने से मौत
चीन के लुलियांग (Luliang of China) में शांक्सी प्रांत के कोयला कंपनी की एक इमारत में आज (16 नवंबर) को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. ये घटना सुबह करीब 6:50 बजे घटी. इस घटना के बाद अब तक इमारत में से 63 लोगों को निकाला गया है, जिसमें से 51 को स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा सहायता मिल रही है. घटनास्थल के पास बचाव कार्य जारी है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. चीन की लोकल सरकारी मीडिया CCTV की रिपोर्ट के मुताबिक आग शांक्सी प्रांत के लुलियांग शहर के लिशी जिले में योंगजू कोयला कंपनी की चार मंजिल की इमारत में लगी है. ये आग सुबह स्थानीय समयानुसार में लगभग 6:50 बजे लगी है. इमारत में आग लगने के बाद हताहतों की संख्या की गिनती अभी भी की जा रही है. इनमें से कुल 63 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 51 को इलाज के लिए लुलियांग फर्स्ट पीपुल्स अस्पताल भेजा गया है. स्टेट मीडिया ने जानकारी दी कि चीन में ढीले सुरक्षा मानकों और खराब प्रवर्तन के कारण कॉर्मशियल दुर्घटनाएं आम हैं. इसी साल जुलाई के महीने में देश के उत्तर-पूर्व में एक स्कूल जिम की छत गिरने से 11लोगों की मौत हो गई थी. उससे ठीक 1 महीने पहले चीन के उत्तर-पश्चिमी में एक बारबेक्यू रेस्तरां में आग लगने की वजह से 31 लोग मारे गए थे.
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. रिलायंस रिटेल को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बनाने के बाद ईशा अंबानी को रिलायंस ग्रुप ने नई-नवेली लिस्टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) के लिए चुना है. ये नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने भी उनकी अपॉइंटमेंट को हरी झंडी दिखा दी है. ईशा अंबानी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेस में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. इसी के साथ अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेतिया (Anshuman Thakur and Hitesh Kumar Setia) को भी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है. तीनों की नियुक्ति पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी मुहर लगा दी है. ईशा अंबानी को जहां जियो फाइनेंशियल सर्विसेस में नया डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरे रिटेल बिजनेस को लीड करती हैं. इतना ही नहीं रिलायंस रिटेल की ही एक यूनिट रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड को भी उन्होंने सक्सेसफुल कंपनी बनाया है. इस कंपनी ने रिलायंस के लिए कई लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ डील की है, कई का अधिग्रहण भी किया है. कुछ वक्त पहले ही उन्हें अपने दोनों भाई आकाश और अनंत अंबानी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल किया है. इस नई जिम्मेदारी के साथ ही रिलायंस ग्रुप में ईशा अंबानी का कद अब काफी बड़ा हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved