• img-fluid

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया

  • November 16, 2023


    जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP National President J.P. Nadda) ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए (For Rajasthan Assembly Elections) संकल्प पत्र (Resolution Letter) जारी किया (Released) । संकल्प पत्र में पार्टी ने बालिकाओं के लिए बचत बांड, मेधावी बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी, भ्रष्टाचार के मामलों की एसआईटी जांच और महिलाओं के लिए हर जिले में “महिला थाना” का वादा किया गया है।


    1. हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा।
    2. एक कंपनसेशन पॉलिसी बनेगी, जिसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है, उनको हम कैसे कंपनसेट कर सकते हैं और मुख्यधारा में ला सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा।
    3. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी। ,जिसमे 6वी क्लास में पहुंचेगी तो 6000 डाले जायेंगे ,9वी क्लास में जाने पर 8000 रूपये ,10वी क्लास में 10000 रूपये डाले जायेंगे ,11वी क्लास में 12000 ,12 में जाने पर 14000 डाले जायेंगे ,21 साल के होने पार 1लाख रूपये डाले जायेंगे।
    4. मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
    5.उज्ज्वला धारक को 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे।
    6.गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा।
    7.मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत, 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे।
    8. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12000 रुपये प्रति वर्ष करेंगे
    9. IIT की तर्ज पर राजस्था इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी व एम्स की तर्ज पर रिम्स स्थापित करेंगे।
    10. प्रदेश के युवाओ को अगले पांच वर्षो में 2.5 लाख सरकारी नौकरिया दी जाएगी।
    11. प्रदेश में 15000 डॉक्टर व 20000 नए पेरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
    12 मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जायेगा
    13. प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
    14. लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
    15. हर बेघर को घर देते के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की जाएगी।
    16. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
    17. 40000 करोड़ रूपये के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जायेगा।
    18. पेपर लीक समेत अन्य घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन किया जायेगा।
    19. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन दिया जायेगा।

    जे.पी. नड्डा ने कहा ये संकल्प पत्र राजस्थान के विकास का रोडमैप है। कांग्रेस पांच सालो में पांच बातो के लिए जानी गई है जिसमे 1. भ्र्ष्टाचार में राजस्थान में नंबर 1 है। 2. महिलाओं के साथ क्राइम में राजस्थान नंबर 1 है। 3. राजस्थान में किसानों का तिरस्कार किया गया है। 4. राजस्थान में पेट्रोल -डीज़ल का वैट सबसे ज्यादा है। जल जीवन मिशन में राजस्थान में 20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।ये संकल्प पत्र राजस्थान के जन जन का संकल्प है।

    Share:

    भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने

    Thu Nov 16 , 2023
    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (Chief Minister Ashok Gehlot’s Special Officers) और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन (State Congress Central War Room Co-Chairman) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने भाजपा के संकल्प पत्र (BJP’s Resolution Letter) को झूठ का पुलिंदा बताया (Called Bundle of Lies) । लोकेश शर्मा ने बयान जारी करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved