भोपाल (Indore)। एक चुनावी सभा में दिग्विजयसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे खुद को किसान बताते हैं। वे ऐसे किसान हैं कि एक एकड़ भूमि से दो एकड़ भूमि पर खड़ी फसल का पैसा कमाते हैं। मामू ऐसा काले धन को सफेद करने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया कर दी थी। हजारों किसानों के कर्ज माफ भी किए। कुछ लोग गद्दारी नहीं करते तो सभी किसानों के कर्ज माफ हो जाते।
सिंधिया मित्र नहीं मेरे पुत्र के समान : दिग्विजयसिंह
कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह के साथ प्रचार कर रहे सचिन पायलट से जब पत्रकारों ने पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके मित्र हैं तो पायलट ने कहा कि वह दिग्विजयसिंह के मित्र हैं। इस पर दिग्विजयसिंह ने पायलट को टोका कि सिंधिया मेरे मित्र नहीं, मेरे पुत्र के समान हैं। बाद में पायलट ने कहा कि अभी समय शत्रुता और मित्रता का नहीं है, राजनीति का है। राजनीति में सिद्धांतों के आधार पर लड़ाई लड़ी जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved