• img-fluid

    कई क्षेत्रों में प्रत्याशी और समर्थक भिड़े

  • November 16, 2023

    • राऊ में मधु-जीतू समर्थक हुए आमने-सामने, देर रात मधु समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज

    इंदौर (Indore)। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कई क्षेत्रों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कल एक नंबर में चुनावी लड़ाई सामने आने के बाद रात को राऊ में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने पहले तो जीतू पटवारी के भाई नाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की तो देर रात कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी भी राजेंद्र नगर थाने पहुंच गए। उन्होंने भी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा सहित कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
    कल रात गंगा विहार कालोनी में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थकों ने क्षेत्र में मिठाई, लिफाफे और शराब बांटने के आरोप में एक कार को पकड़ा था। कार को जब पकड़ा गया तो उसमें बैठे व्यक्ति ने कहा कि ये सामान उसका नहीं है और उसे यह भी नहीं मालूम कि यह कार में कैसे आया? कार में जीतू पटवारी के फोटो लगे पर्चे भी थे। बाद में कार को जब्त कर थाने ले जाया गया। इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया। बाद में मधु वर्मा और जीतू पटवारी के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। वर्मा ने एफआईआर करने का दबाव डाला तो पुलिस ने नन्नू राधेश्याम की रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट की तीन धाराओं में पटवारी के सगे भाई नाना पटवारी, पप्पू पटवारी, कमाल बछाने, संजय पगारे, विजय पगारे, अजय भोपाली, जोजो, कृष्णा मोरे और 30-40 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया तो कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी आक्रोशित होकर राजेंद्र नगर थाने पहुंच गए और पुलिस को मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज करना ही पड़ी। रात 2 बजे जब दोनों पक्षों पर एफआईआर हो गई तब भीड़ छंटी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स थाने पर बुलवा लिया था।

    चार नंबर में भी विवाद…मालिनी समर्थक पार्षद जैन पर प्रकरण
    कल विधानसभा 4 में भी विवाद हो गया। कांग्रेस नेता के आरोप पर पुलिस ने भाजपा पार्षद और विधायक मालिनी समर्थक राकेश जैन पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। द्वारकापुरी थाने में कांग्रेस से जुड़े रामलाल पिता धन्नालाल पाल ने भाजपा पार्षद राकेश जैन और सूरज शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि जैन ने उसे रोका और धमकी दी तथा बेरहमी से पीटा। इसकी जानकारी जब दूसरे पक्ष को लगी तो वे भी थाने पहुंच गए और रामलाल पाल के खिलाफ शिकायत की। दूसरे पक्ष के दीपक पिता मदनलाल वर्मा ने भी पाल पर मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में पाल के खिलाफ भी प्रकरण कायम किया गया।


    शुक्ला भिड़े भाजपा समर्थक से
    चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस और भाजपा के लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने से भी नहीं चूक रहे हैं। कल संजय शुक्ला अपने समर्थकों के साथ एरोड्रम थाने पर क्षेत्र में शराब बंटने और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसियों को धमकाने की शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां खड़े भाजपा समर्थित व्यक्ति ने बीच में कुछ बोलना चाहा तो शुक्ला साथियों सहित उस पर पिल पड़े और बात झूमाझटकी तक आ पहुंची। इस नोंकझोंक का वीडियो जब वायरल हुआ तो तत्काल प्रतिक्रिया में एक वीडियो संजय शुक्ला का भी प्रसारित किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पूल पार्टी में महिला मित्रों को शराब पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Share:

    Chhath Puja : छठ पूजा की कहानी, कैसे हुई थी इसकी शुरूआत ?

    Thu Nov 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। Chhath Puja 2023-छठ लोक आस्था का महान पर्व होने के साथ ही साथ प्रकृति की उपासना (worship of nature) और संतुलन का महापर्व भी है। यह चार दिनों का आयोजन होता है। जिसकी शुरुआत आज से यानि 17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ हो गई है। इसके बाद खरना होता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved