इन्दौर (Indore)। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार पिकनिक स्पाट बंद रखने की तैयारी की जा रही है। कल मतदान के दिन तिंछाफाल, पातालपानी, कालाकुंड, चोरल जैसे स्पाट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर ने पिकनिक स्पाट कल देर शाम तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर जिला प्रशासन चाकचौबंद व्यवस्था कर रहा है। 100 से अधिक आदर्श मतदान केंद्र लगभग 6 थीम पर तैयार गए हैं। मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सुविधा के लिए पानी से लेकर सेनेटरी पैड तक कि व्यवस्थाएं प्रशासन ने केंद्रों पर की हैं। अब मतदाताओं को भी मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन सख्ती के मूड में भी आ गया है। मतदान के दिन छुट्टी होने के कारण कई परिवार पिकनिक स्पाट पर जाकर छुट्टी एन्जाय करने की प्लानिंग करते हैं, जिसे लेकर कलेक्टर ने देर शाम तक सभी पिकनिक स्पाट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कल आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर ने बताया कि सभी पिकनिक स्पाट पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
चिडिय़ाघर में प्रवेश नि:शुल्क
इसी बीच निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि कल चिडिय़ाघर में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक मतदान के बाद अंगुली पर लगाई गई स्याही दिखाने पर नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। निगमायुक्त के मुताबिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले कई सामाजिक संगठनों, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों और संस्थाओं की मदद से मतदाता जागरूक अभियान भी शहर में चलाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved