img-fluid

लिस्टेड गुंडे की चाकू मारकर हत्या

November 16, 2023

दीपावली पर भी हुआ था विवाद, दो नाबालिग हिरासत में

इंदौर। तिलक नगर (Tilak Nagar) थाना क्षेत्र की स्कीम 140 आईडीए मल्टी के पास कल देर रात मामूली विवाद को लेकर दो नाबालिगों ने वहीं रहने वाले एक लिस्टेड बदमाश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक पर भी एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज थे और उसका पूरा इलाके में काफी आतंक था। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात भी घूरने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी।


डीसीपी झोन-2 अभिषेक आनंद (DCP Zone-2 Abhishek Anand) ने बताया कि स्कीम 140 आईडीए मल्टी में रहने वाला 22 वर्षीय आनंद उर्फ डॉन पिता राजू शर्मा रात को घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच उसी मल्टी में रहने वाले दो नाबालिग वहां से गुजरे तो बदमाश ने उन्हें रोक लिया और कहा कि बहुत तेज चल रहे हो। दीपावली की रात तो छोड़ दिया था। गुंडे और नाबालिगों के बीच मौके पर काफी देर तक गुत्थमगुत्था होती रही और उसी दौरान एक किशोर ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसके सीने पर तीन-चार घातक वार किए। गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। तिलक नगर थाना प्रभारी अजय नायर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उन्हें आज बाल न्यायालय (juvenile court) में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस मल्टी के नीचे हत्या हुई, वहां मृतक का काफी आतंक था और यही कारण था कि कोई भी मल्टी वाला उसके परिवार से उलझने में भी डरता था। मृतक पर कुल 16 अपराध हैं, जिनमें 14 अपराध अकेले तिलक नगर थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा तेजाजी नगर और राजेंद्र नगर में भी एक-एक अपराध मारपीट और अड़ीबाजी का दर्ज है।

पूरा परिवार ही आपराधिक पृष्ठभूमि का, मां का जिलाबदर प्रकरण हो चुका है पेश
पुलिस तिलक नगर के अनुसार मृतक आनंद डॉन का पूरा परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि का रहा है। जहां आनंद पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं, वहीं उसकी मां संतोषीबाई शर्मा पर भी कई अपराध दर्ज हैं और वह थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है। थाने वाले भी उसे पकडऩे से डरते हैं। थाने लाने पर वह कई बार हंगामा कर चुकी है। संतोषी का कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने जिलाबदर करने के लिए रिकार्ड जिलाधीश के यहां भेजा है।

Share:

आधा दर्जन से अधिक लोगों के कदम उठे मौत की ओर...

Thu Nov 16 , 2023
सभी अस्पताल में, पुलिस बयान के बाद होगी स्थिति साफ इंदौर। आधा दर्जन से अधिक लोगों के कदम मौत की ओर बढ़ गए। हालांकि फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बाबू मुराई मोहल्ला एरोड्रम के रहने वाले योगेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते उसे फंदे से उतार लिया गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved