img-fluid

MP Election: प्रियंका को पार्टटाइम नेता बताने पर भड़की कांग्रेस, बोलीं- PM मोदी से पूछो, जिनकी बोलती बंद की

November 16, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर बंद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर वॉर पलटवार तेज हो गया है। प्रियंका गांधी के ज्योतिरादित्या सिंधिया पर निशाना साथा। इसके बाद सिंधिया ने प्रियंका गांधी को पार्ट टाइम नेता बता दिया। इस पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार करते हुए उनसे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछिए कि वह पार्ट टाइम नेता है या फुल टाइम। जिनकी बोलती उन्होंने बार-बार बंद कर दी।

श्रीनेत ने सिंधिया को सोशल मीडिया पर लिखा कि जहां तक आपके परिवार के सपूतों की बात का जिक्र करते हुए कहा कि इसका उल्लेख तो खुद मोदी सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट में यह कहकर किया था कि जयाजीराव सिंधिया अंग्रेजों से मिले हुए थे। जब रानी लक्ष्मी बाई ने अपने प्राणों की आहुति दी। श्रीनेत ने कहा कि मेरे द्वारा इस खबर को सार्वजनिक करने पर आपने वो पेज वेबसाइट से हटवाया था। उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि हम क्या बोलते और सोचते है। आपको चिंता तो यह करनी चाहिए कि आपके आका और आपकी सरकार आपके परिवार के बारे में क्या सोचती है।


श्रीनेत ने लिखा कि आपके बाकी अनर्गल आरोप तो वाट्सअप के ज्ञान का हिस्सा है, जिनको आपने अब तक अच्छे से रट लिया है। उन्होंने लिखा कि जिस परिवार के चलते आप राजनीति में आए। उस परिवार से इतनी तकलीफ थी तो सत्ता की मलाई चाटते वक्त यह बातें याद नहीं आयीं? पंडित नेहरू के बारे में बोलने से पहले यह बताइए कि मोदी इतना रोते क्यों हैं? देश के प्रथम प्रधानमंत्री ब्रिटिश हुकूमत के 200 साल बाद जब देश आजाद हुआ तो सीधे राष्ट्र निर्माण में जुट गये, गुलामी का रोना नहीं रोया।

श्रीनेत ने आगे कहा कि आप इंदिरा जी का जिक्र करने लायकनहीं हैं। उन्होंने लाख विदेशी ताकतों के विरोध के बावजूद पाकिस्तान के दो टुकड़े करके विश्व का भूगोल बदला। PM मोदी की तरह फ्री में बिरयानी खाने लाहौर नहीं लपकी चली गयीं थीं। श्रीनेत ने आगे कहा कि राहुल गांधी के चलते आप सत्ता में आगे बढ़े। उन्होंने आपकी तरह अपने उसूलों का गला घोंट कर दुम दबा कर सत्ता के लोभ में पाला नहीं बदला, बल्कि सच बोलने की भारी कीमत चुकाई और इस देश को जोड़े रखने के लिए 4000 किलोमीटर पैदल नाप दिये।

श्रीनेत ने ग्वालियर-चंबल का जिक्र करते हुए कहा कि सूपड़ा किसका साफ होगा यह जनता दिखा देगी, लगता है दल बदलने के बाद अपने संभाग के चुनावी नतीजे आप भूल चुके हैं। बाकी, भाजपा में आपको कितना स्नेह मिल रहा है, वो सबके सामने है। अपनी जगह बनाने की नाकाम कोशिशों और आपसी द्वन्द से निपटने के लिए मेरी शुभकामनाएं। वैसे सुन नहीं पायेंगे जो भाजपाई आपके बारे में कैमरा बंद होने के बाद कहते हैं।

Share:

लिस्टेड गुंडे की चाकू मारकर हत्या

Thu Nov 16 , 2023
दीपावली पर भी हुआ था विवाद, दो नाबालिग हिरासत में इंदौर। तिलक नगर (Tilak Nagar) थाना क्षेत्र की स्कीम 140 आईडीए मल्टी के पास कल देर रात मामूली विवाद को लेकर दो नाबालिगों ने वहीं रहने वाले एक लिस्टेड बदमाश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक पर भी एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved