नई दिल्ली (New Delhi)। धार्मिक मान्यताओं में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) तिथि विशेष और बेहद शुभ मानी जाती है। कार्तिक महीना भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Shri Hari Vishnu) और मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को समर्पित है। वहीं, पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा (grace of Goddess Lakshmi) करना बेहद पुण्यदायक माना जाता है। ऐसे में कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना (Proper worship of Goddess Lakshmi) करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं (all the wishes of person) पूर्ण हो सकती हैं। इस साल 27 नवंबर के दिन कार्तिक पूर्णिमा पड़ेगी। इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने और धन धान्य में वृद्धि करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सकता है।
मां लक्ष्मी-कार्तिक पूर्णिमा उपाय
1. पेपल पेड़ की पूजा- कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य तौर पर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है। मान्यता है की पूर्णिमा के दिन पीपल पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए पीपल के पेड़ में जल व दूध चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं।
2. तुलसी पूजन- कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन पूरे विधि विधान से मां तुलसी की पूजा अर्चना की जानी चाहिए। मान्यता है कि तुलसी जी में मां लक्ष्मी वास करती हैं। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह और शाम तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और सुबह के समय उन्हें अर्घ देकर पूजा करें।
3. तोरण लगाएं- कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए और घर में उनका वास बनाए रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाना चाहिए। आम के पत्तों और फूलों का ताजा तोरण बनाकर घर के मुख्य द्वार पर लगाना बेहद शुभ रहेगा।
4. खीर का भोग- अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध से बनी खीर का भोग माता को लगाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved