इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी तूफानी जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए आम लोगों से यह भी अपील की कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में परिवारवाद के साथ-साथ भ्रष्टाचार बढ़ता है. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने मध्य प्रदेश में कई चुनावी सभाएं की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाजापुर, झाबुआ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा इंदौर में रोड शो भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2024 को लेकर मतदाता अभी से अपना मन बना चुके हैं. वह एक बार फिर 2024 में बीजेपी को वोट करेंगे, मगर साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आती है तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद बढ़ जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
दिग्विजय और कमलनाथ अपने पुत्रों के मोह से बंधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी का भविष्य बनाने में जुटी हुई हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने बेटों का राजनीति में स्थापित करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपने बेटों का भविष्य देख रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता के बच्चों के भविष्य देख रही है. यह कांग्रेस और बीजेपी में फर्क है.
केंद्रीय मंत्री के बेटे की कब होगी जांच- राहुल गांधी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर सांसद राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है. सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे मध्य प्रदेश में क्या कर रहे हैं? यह वायरल वीडियो में पूरे एमपी ही नहीं देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो की जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब करवाएंगे? उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कौन कर रहा है और 50 फीसदी कमीशन की सरकार मध्य प्रदेश में कैसे चल रही है? इसका जवाब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved