डेस्क: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है जो भरोसे, प्यार और सम्मान पर टिका होता है. जब ये तीन प्रमुख चीजें रिश्ते से गायब हो जाती हैं तो रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ जाता है. आजकल तलाक काफी कॉमन हो चुका है. बहुत से लोग तलाक ले लेते हैं पर उनके साथ यादों के तौर पर रह जाती हैं वो तस्वीरें जो उनके रिश्ते से जुड़ी हैं. इनमें सबसे प्रमुख होती हैं शादी की फोटोज. बहुत से लोग अपने बिगड़े हुए रिश्ते का प्रचार करने के लिए उन तस्वीरों को कूड़े में नहीं डालते, ना ही किसी को दिखाते हैं. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए चीन में एक अजीबोगरीब बिजनेस शुरू हुआ है. एक कंपनी तलाकशुदा लोगों की शादी की फोटोज (Wedding photo shredding business) को टुकड़े-टुकड़े करने के पैसे ले रही है और तलाकशुदा कपल इसका फायदा भी उठा रहे हैं.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के शैंडॉन्ग प्रांत (Shandong Province, China) में एक अजीबोगरीब बिजनेस शुरू हुआ है. लियु नाम के व्यक्ति ने कंपनी को शुरू किया है. ये कंपनी लोगों से सीक्रेटली उनकी शादी की फोटोज, या शादी से जुड़े अन्य सामानों को मंगवाती है और उसे टुकड़े करने वाली मशीन, श्रेडर में डालकर टुकड़े-टुकड़े कर देती है. इस तरह वो अपने क्लायंट्स को उनके अतीत को भुलाने में मदद करते हैं.
कितना देना पड़ता है रुपये?
उन्होंने कहा कि मैंने इस बिजनेस को इस वजह से शुरू किया था क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी सर्विस की काफी डिमांड है. ये एक पर्सनल प्राइवेसी आइटम में आता है. उन्होंने बताया कि उन्हें चीन के हर प्रांत से ऑर्डर मिले थे. उनका प्रोसेस काफी आसान है. उनकी सेवाएं 10 युआन से लेकर 100 युआन (1100 रुपये) तक हैं. जिस साइज की वेडिंग फोटो के टुकड़े करने होते हैं, उसके हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं.
क्या है फोटो के टुकड़े करवाने का प्रोसेस?
इसके बाद क्लायंट फोटो को कंपनी के दफ्तर में भेजता है, जहां सबसे पहले फोटो पर काला पेंट किया जाता है जिससे किसी को ये ना पता चले कि फोटो में कौन है. फिर फोटो को श्रेडिंग मशीन में डाल दिया जाता है. इस पूरे प्रोसेस को फिल्माया जाता है और उसे प्रूफ के तौर पर क्लायंट को भेजा जाता है. ये चीन में काफी पॉपुलर हो रहा है और कंपनी के मालिक को भी नहीं विश्वास हो रहा है कि इतने लोग फोटो के टुकड़े करवाना चाहते हैं. तलाक के बाद ये लोगों के लिए काफी मददगार होता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved