भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पहले राजनीति गर्माने लगी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने अपने बेटे के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक्स पर लिखा, आज मेरे बेटे से जुड़ा एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह चुनाव के समय विपक्ष द्वारा इसी मकसद से की जा रही एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
तोमर ने आगे लिखा कि पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था, मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूं, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।
आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 14, 2023
सुप्रिया श्रीनेत ने मांगा इस्तीफा
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सत्य का पता लगाना एजेंसी का काम है। अब सरकार को किस बात का इंतजार है? इन लोगों ने कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी जमीन खरीदी है। उन्होंने आगे कहा कि इसके छींटे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच रही हैं, यह कोई 500 करोड़ का मामला नहीं है, ये टोटल 10,000 करोड़ का मामला है। इस वीडियो को लेकर सुप्रिया ने कहा कि ये मामला सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स का है, सबसे पहले नरेन्द्र सिंह तोमर का इस्तीफा कराया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved