• img-fluid

    14 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 14, 2023

    1. राहुल गांधी ने भोपाल में किया रोड शो, मप्र में 150 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने का किया दावा

    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President of Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार शाम को भोपाल में मेगा रोड-शो (Mega road-show in Bhopal) किया। उन्होंने यहां इमामी गेट से काली मंदिर (Imami Gate to Kali Mandir) तक रोड़-शो कर जनता का अभिवादन किया। रोड-शो के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड-शो के बाद राहुल गांधी ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के अशोका गार्डन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मप्र में 150 से अधिक सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार जहां भी होती है, यह दो-तीन काम करते हैं। सबसे पहले पूरा का पूरा फायदा दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देते हैं। पैसा जनता की जेब से आता है, जीएसटी से आता है। ये लोग किसानों से, बेरोजगार युवाओं से, छोटे व्यापारियों से पैसा लेते हैं और 1-2 उद्योगपतियों की जेब में डालते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा से कर्नाटक में लड़े। कर्नाटक में भाजपा के सब नेता कह रहे थे कि बीजेपी स्वीप करेगी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दिखाया कि हमने कर्नाटक में हराया। हिमाचल में हराया और अब मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीट लेकर इन्हें हराने जा रहे हैं।

     

    2. सुएला ब्रेवरमैन को कैबिनेट से निकालने पर बढ़ा विवाद, ऋषि सुनक को PM पद से हटाने की तैयारी शुरू

    सुएला ब्रेवरमैन को गृहमंत्री पद से हटाने के बाद से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक आलोचकों के निशाने पर हैं। अब खबर आयी है कि ऋषि सुनक की पार्टी की ही सांसद ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल कंजरवेटिव पार्टी की सांसद एंड्रिया जेनकिंस ने 1922 कमेटी के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में ब्रिटिश सांसद ने ऋषि सुनक को पीएम पद से हटाने की मांग की है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पत्र में एंड्रिया जेनकिंस ने लिखा बस बहुत हो गया। हमारी पार्टी का नेता ऐसा व्यक्ति है, जिसे पार्टी के नेता ही खारिज कर चुके हैं और चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि जनता भी उन्हें खारिज कर चुकी है। अब ऋषि सुनक के जाने का समय आ गया है। जेनकिंस ने लिखा ऋषि सुनक, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए बोरिस जॉनसन को पीएम पद से हटाने वाले लोगों में शामिल थे, उन बोरिस जॉनसन को जिन्होंने ब्रेग्जिट कराने में अहम भूमिका निभाई और वही पार्टी को बड़े बहुमत से सत्ता में लाए थे। अब सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटाकर ऋषि सुनक ने हद कर दी है। इस कैबिनेट में ब्रेवरमैन ही एसी व्यक्ति थीं, जो सच बोलने का माद्दा रखती हैं। जेनकिंस ने पत्र में उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी के अन्य सांसद भी उनका समर्थन करेंगे। जेनकिंस ने सोशल मीडिया पर भी इस पत्र को साझा किया है।

     

    3. राजस्थान चुनाव: आज से होगी होम वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को मिलेगा मौका

    राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए चुनावी शंखनाद के बाद अब मंगलवार से मतदान का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मतदान का ये चरण आज होम वोटिंग के नवाचार से शुरू होगा. इसमें खास मतदान दल 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट के जरिए घर जाकर मतदान करवाएंगे. राजस्थान में 62927 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. इसका पहला चरण 14 से 19 नवंबर तक चलेगा और दूसरा चरण 20 से 21 नवंबर को होगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है. मंगलवार से पूरे प्रदेश में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत हो रही है. होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 बायतु विधानसभा क्षेत्र से, 855 वल्लभनगर से, 819 डूंगरपुर से, 652 मालवीय नगर जयपुर से, 666 सिविल लाइंस जयपुर से और 553 वोटर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से हैं.

     


     

    4. कांग्रेस को नहीं पता मोदी किस मिट्टी का बना है, हमसे पूछी जाती थी राम मंदिर की तारीख- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने वादे को कभी पूरा नहीं करती है. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. कांग्रेस वाले हमसे राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) की तारीख पूछते थे. इन लोगो को पता नहीं है की मोदी किस मट्टी का बना है. कांग्रेस ने झूठ बोल कर वोट पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है वो कभी पूरा नहीं करती है. बीजेपी (BJP) जितना वादा करती है उससे ज्यादा ही करती है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पुराने लोग तो नजर ही नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस ने मान लिया है की मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे टिक नहीं सकते. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की भी गारंटी है. इस बार जनता ने तय कर लिया है. प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार (Goverment) बनने जा रही है.

     

    5. Elon Musk ने दुनिया के सामने पीयूष गोयल से मांगी माफी, कही ये बड़ी बात

    भारत के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने टेस्ला के प्लांट का दौरा भी किया. ये दौरा ऐसे समय पर देखने को मिला है, जब भारत सरकार टेस्ला को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत देने का विचार कर रही है. इस बीच एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी भी मांगी है. आखिर एलन मस्क को पीयूष गोयल से माफी मांगने की जरुरत क्यों पड़ गई? उन्होंने ऐसा क्या कहा कि हर भारतीय को गर्व हो सकता है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में कंपनी की फैक्ट्री के दौरे के दौरान उनके साथ नहीं रह पाने के लिए माफी मांगी है. एलन मस्क ने कहा कि गोयल का फ्रेमोंट प्लांट का दौरा करना “सम्मान” की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भविष्य में उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं. एक्स पर गोयल की पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आपका टेस्ला आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया की यात्रा नहीं कर पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं भविष्य में मिलने के लिए उत्सुक हूं.

     

    6. ‘कल शाम 6 बजे के बाद मध्य प्रदेश में थम जाएगा चुनाव प्रचार, उसके बाद लिया सोशल मीडिया का सहारा तो…

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 15 तारीख से यहां चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. कल बुधवार (15 नवंबर) की शाम छह बजे के बाद प्रत्याशी यहां प्रचार नहीं कर सकेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई प्रत्याशी शाम छह बजे के बाद सोशल मीडिया पर प्रचार करता है, तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होगा. चुनाव आयोग की विशेष टीम सोशल मीडिया की निगरानी करेगी. विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशियों के पास मंगलवार का पूरा दिन, जबकि कल बुधवार की शाम छह बजे तक का समय ही शेष बचा है. बुधवार शाम छह बजे के बाद प्रदेश में चुनाव प्रचार (Campaign) का शोर थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी जनसंपर्क को छोड़ चुनाव प्रचार के लिए किसी दूसरे माध्यम का सहारा नहीं ले पाएंगे. अगर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशियों ने किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या किसी तरह का संदेश अपलोड किया या उसे फॉरवर्ड किया तो उसका पता जिला स्तरीय मीडया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी लगाएगी.

     


     

    7. राहुल गांधी ने याद दिलाई पांच साल पहले की बात, कहा- आपने कांग्रेस को चुना था, बीजेपी को नहीं

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है। ऐसे में तमाम नेताओं की रैलियां जारी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Goverment) पर जमकर निशाना बोला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने कांग्रेस (Congress) को चुना था, लेकिन भाजपा ने, मोदी ने, शिवराज (Shivraj) ने और अमित शाह ने मिलकर चुनी हुई सरकार को चोरी करने का काम किया। आगे उन्होंने कहा कि हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदिशा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी ने विदिशा में कहा कि पांच साल पहले आप सब ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, बीजेपी की सरकार नहीं चुनी थी। मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताया था। फिर बीजेपी के नेताओं ने, नरेंद्र मोदी जी ने, शिवराज चौहान जी ने, अमित शाह जी ने मिलकर विधायकों को खरीदकर आपकी चुनी हुई सरकार को चोरी किया।

     

    8. इसरो के आगे नासा नतमस्‍तक! चंद्रयान-3 की सफलता के बाद माना टॉप पर भारतीय एजेंसी

    भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian space agency ISRO) के आगे नासा भी नतमस्‍तक हो गया है। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतीय स्‍पेस प्रोग्राम के लिए सम्‍मान अपने शिखर पर पहुंच गया है। इसकी बानगी भी मिलने लगी है। अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे महंगे अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट के साथ जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए ज्‍वाइंट मिशन के अंतिम चरण में हैं। 2024 की पहली तिमाही में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। नासा की जेट प्रपल्‍शन लेबोरेटरी की डायरेक्‍टर लॉरी लेशिन ने ये बातें कहीं हैं। लॉरी ने एनडीटीवी से बातचीत में यह भी बताया है कि नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (NISAR) भूकंप और सुनामी जैसे खतरों की भविष्यवाणी करने में भी मदद करेगा। लॉरी ने कहा है कि चंद्रयान की सफलता ने इसरो के सम्‍मान में चार-चांद लगा दिए हैं। यह सम्‍मान अप्रत्‍याशित तौर पर बढ़ गया है। इसरो और नासा मिलकर एक ऑब्‍जर्वेटरी विकसित कर रहे हैं। इसका नाम NISAR है। यह लो अर्थ ऑर्बिट ऑब्‍जर्वेटरी है। यह वेधशाला 12 दिनों में पूरी पृथ्वी का मानचित्रण करेगी। साथ ही इसके इकोसिस्‍टम, बर्फ द्रव्यमान (आइस मास), वनस्पति, समुद्र स्तर में बढ़ोतरी, भूजल स्तर और प्राकृतिक खतरों में परिवर्तन को समझने के लिए लगातार डेटा प्रदान करेगी। इसमें भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी विस्फोट और भूस्खलन शामिल हैं।

     


     

    9. इंदौर में PM मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में पहुंची मुस्लिम समाज की महिलाएं, कहा- तीन तलाक ने महिलाओं को मजबूत बनाया

    इंदौर (Indore) में पीएम मोदी का रोड शो (Indore PM Modi’s road show) शुरू हो गया है। बड़ा गणपति से रोड शो शुरू होने के बाद आधा किलो मीटर का सफर तय कर मल्हारगंज पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुली जीप पर सवार हैं। वे दोनों हाथों से जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। लोग उन पर फूल बरसा रहे हैं। मोदी के साथ जीप में भाजपा नेता वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद है। इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुस्लिम समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और लाड़ली बहना योजना ने समाज की महिलाओं को मजबूत बनाया है और जीवन जीने की एक नई दिशा दी है। भाजपा की योजनाओं की वजह से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला है। मोदी जैसे ही बड़ा गणपति से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुस्लिम समाज के मंच पर बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने उनका स्वागत किया। उनके हाथ में धन्यवाद मोदी के पोस्टर थे और सभी ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

     

    10. MP Election 2023: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लेते हुए दिए गए आपत्तिजनक बयान (objectionable statement) के मामले पर चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को नोटिस जारी किया है. कारण बताओं नोटिस (show cause notice) में चुनाव आयोग ने 16 नवंबर की रात 8 बजे तक प्रियंका गांधी वाड्रा को यह बताने को कहा कि आखिर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) को लेकर आयोग द्वारा कदम क्यों नहीं उठाना चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा था, ”मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलते थे, जिससे देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया, किसको दे दिया, बताएं मोदी जी किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया.”

    Share:

    Breaking: सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मुंबई में निधन

    Tue Nov 14 , 2023
    लखनऊ। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में मंगलवार (14 नंवबर) का मुंबई में निधन हो गया. सुब्रत रॉय का यहां के प्राइवेट अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था। सहारा ग्रुप के चेयरमैन रॉय का पार्थिव शरीर यूपी के लखनऊ में बुधवार (15 नवंबर) को लाया जाएगा।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved