• img-fluid

    शिवराज की बुधनी विधानसभा में खाली पड़ी रहीं मिर्ची बाबा की कुर्सियां, लौट गए अखिलेश यादव

  • November 14, 2023

    सीहोर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से प्रत्याशी मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली होने कारण वापस लौट गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के गढ़ बुधनी में आयोजित सपा की सभा में गिनती के लोग ही पहुंचे थे. इसी वजह से अखिलेश यादव ने बुधनी नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर लौटना ही उचित समझा.

    अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बुधनी की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का सहयोग और समर्थन करे. वहीं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मिर्ची बाबा की तुलना करते हुए कहा कि हमारे बाबा भी उत्तर प्रदेश वाले बाबा से कम नहीं हैं, और दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे 20 और वह 19 ही निकलेंगे. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि यह डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के इतने दावेदार हैं, जितने यहां पर संभाग नहीं हैं.


    केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर अखिलेश यादव बोले कि राजनीति में प्रमोशन होता है. लेकिन MP पहला प्रदेश है जहां राजनीति में डिमोशन हुआ है. एमपी में डबल इंजन की सरकार है और एक सड़क बता दो यहां जिस पर इमरजेंसी में हवाई जहाज उतर सके. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को पेंशन दी, उसी की कॉपी करके एमपी में लाड़ली बहना योजना चला रहे हैं

    वहीं, I.N.D.I.A. को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A. है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नहीं है. भविष्य क्या होगा, वह आगे तय होगा. हमारा गठबंधन PDA है. एनडीए को PDA हराएगा. PDA मतलब पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी हैं. हमें संविधान बचाना है.
    वहीं, सपा प्रमुख ने आगे कहा, कांग्रेस के लोग बदल गए. चमत्कार हो गया. जिन्होंने जातिगत जनगणना रोकी, समाज को पीछे छोड़ दिया, आजादी के बाद वो एक्सरे की बात कर रहे हैं. अब तो एमआरआई और सीटी स्कैन से पता चल जाता है कि बीमारी क्या है? कांग्रेस अभी भी एक्स-रे कराने के मूड में है. ‘जब MRI है तो X RAY का क्या काम…’, जातिगत जनगणना पर राहुल बनाम अखिलेश.

    Share:

    आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस में भाग लेने जकार्ता जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Tue Nov 14 , 2023
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आसियान देशों (ASEAN Countries) के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस में (In the 10th Meeting-Plus) भाग लेने (To Participate) जकार्ता जाएंगे (Will Go to Jakarta) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved