लाहोर (lahore)। पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (pakistan cricket world cup 2023) के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है, क्योंकि उसे अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 300 रन के विशाल अंतर से जितना होगा, जो नामुमकिन लग रहा है. इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद (Pakistani YouTuber Sana Amjad) ने आवाम के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया ली.
पाकिस्तानी आवाम बाबर एंड कंपनी के प्रदर्शन से बिलकुल नाखुश दिखी. वो पूरी तरह से दुखी है. पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन पर बात करते हुए एक बुर्जुग पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तानी की टीम पूरी जिम्मेदारी से नहीं खेली है. इसके अलावा शख्स ने गुस्से में कहा कि ये टीम अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करती है. मुझे लगता है कि जब ये वापस लौट कर आए तो इनका स्वागत जूतों की माला पहनाकर करनी चाहिए.
इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ा ट्वीट
पाकिस्तान के खिलाड़ी भी विश्व कप के दौरान अपनी निजी प्रदर्शन से ज्यादा राजनीति पर ध्यान देते दिखाई दिए. श्रीलंका के साथ खेले गए एक मुकाबले में शतक लगाकर शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जीत को फिलिस्तीन के लिए समर्पित किया. इस बात को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने रिजवान को अपने ट्वीट भी डिलीट करने का आदेश दिया. हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved