• img-fluid

    कल इंदौर में रोड शो करेंगे PM मोदी, चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत

  • November 13, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए सभी सियासी दल पूरे जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार (14 नवंबर) को इंदौर (Indore) में एक रोड शो कर सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता आलोक दुबे (Alok Dubey) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शहर के बड़ा गणपति चौराहे (Bada Ganpati Square) से शुरू होकर राजबाड़ा चौराहे पर खत्म होगा.

    बीजेपी प्रवक्ता आलोक दुबे ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोड शो करीब 1.5 किलोमीटर के फासले में इंदौर-1 विधानसभा, इंदौर-4 विधानसभा और इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. उन्होंने बताया, ”बड़ा गणपति चौराहे से रोड शो की शुरुआत के वक्त 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. इस जगह काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम आदि धार्मिक स्थलों की झांकी के साथ ही केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी.”


    पीएम मोदी के स्वागत बनाए गए प्लान का के बारे में आलोक दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भगवा कपड़ा लगाकर ”भगवा कॉरिडोर” बनाया जाएगा. गौरतलब है कि 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी क्षेत्र की पांच सीटों में से बीजेपी ने चार सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में इंदौर-1 के रूप में केवल एक सीट आई थी. इस बार इंदौर-1 से बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिनका मुख्य चुनावी मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला से है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय हवाई अड्डे के साथ ही बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा चौराहे तक के रोड शो के रास्ते पर तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर रोक लगा दी गई है. अधिकारी ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत मंगलवार (14 नवंबर) से बुधवार (15 नवंबर) तक लागू रहने वाली यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी.

    Share:

    उत्तरकाशी: ह्यूम पाइप से टल सकता था टनल हादसा, पाइप बिछे होते तो अब तक बाहर आ जाते मजदूर

    Mon Nov 13 , 2023
    उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे (Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident) में 7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं। निर्माणाधीन सुरंग (tunnel under construction) में हुई इस घटना के बाद इसके कारणों पर बात होने लगी है। बताया जा रहा है कि टनल के संवेदनशील हिस्सों में अगर ह्यूम पाइप (hum pipe) बिछाए जाते हैं। जिससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved