• img-fluid

    आरजेडी नेता ने दिवाली पर तेजस्वी की उतारी आरती, मुख्यमंत्री बनाने के लिए की प्रार्थना

  • November 13, 2023

    पटना (Patna) । बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali district) में स्थानीय आरजेडी नेता ने अनोखे अंदाज में पूजा-आरती की। भगवानपुर प्रखंड के एनएच-22 पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव (RJD leader Kedar Prasad Yadav) ने घोड़े पर सवार होकर दिवाली की शाम सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के फोटो की पूजा की और आरती उतारी। इस दौरान केदार प्रसाद ने जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की। आरती के दौरान तेजस्वी बाबू के नारे भी लगाए गए। बता दें कि कुछ दिन पहले भी राजधानी पटना में तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री बताकर पोस्टर जारी किया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।


    जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता केदार यादव ने एनएच-22 के किनारे तेजस्वी यादव चौक के नाम से लगे बोर्ड पर डिप्डी सीएम की फोटो लगाई। फोटो के आसपास दीये और मोमबत्तियां भी जालाई। उसके बाद घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी की फोटो की आरती उतारी। आरजेडी नेता के इस अनोखे अंदाज में तेजस्वी की फोटो की आरती उतारते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। केदार प्रसाद ने घोड़े पर चढ़कर ही तेजस्वी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की भी पूजा की। एनएच-22 के किनारे जिस स्थान पर तेजस्वी यादव की पूजा और आरती उतारी गई, उस स्थान को तेजस्वी यादव चौक नाम दिया गया है। इस मौके पर केदार यादव ने तेजस्वी को भगवान कहकर भी संबोधित करते रहे।

    इस संबंध में आरजेडी नेता केदार यादव ने बताया कि लक्ष्मी और गणेश की पूजा की और यह कामना की है कि हमारे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री मना दें, क्योंकि सिर्फ वही गरीबों का भला कर सकते हैं. वह युवा दिल के धड़कन है।

    Share:

    गाजा जंग का असर लंदन तक, सड़कों पर उतरे फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल के हिमायती भी

    Mon Nov 13 , 2023
    लंदन (London) । इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग का असर दुनिया के अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है। इजरायली सैनिकों (israeli soldiers) के गाजा पट्टी (Gaza Strip) में कत्लेआम के विरोध में लंदन की सड़कों पर फिलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए हजारों लोगों ने मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved