img-fluid

Diwali 2023: दिवाली पर निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, एक सेकंड में हुई 3 लाख करोड़ की कमाई

November 12, 2023

नई दिल्ली: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग (diwali muhurat trading) के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में आज जबरदस्त शुरूआत देखने को मिली है. सेंसेक्स (Sensex) 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ. जिसके बाद बीएसई का प्रमुख सूचकांक 65,418.98 अंकों पर पहुंच गया. जिसकी वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई. वैसे बाजार ओपन होने के करीब 6 मिनट के अंदर 345.26 अंकों की तेजी के साथ 65,235.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बीएसई के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आईटी कंपनियों (IT companies) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 100 से ज्यादा की तेजी के साथ 19500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक​ एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 364 अंकों की तेजी के साथ 65,268.84 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 65,418.98 अंकों पर ओपन हुआ था. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 113.10 अंकों की तेजी के साथ 19,538.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज निफ्टी 19,547.25 अंकों पर ओपन हुआ है.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोल इंडिया के शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रहा है. यूपीएल का शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ओएनजीसी, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. बीपीसीएल और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

बीएसई पर इंफोसिस और विप्रो के शेयर में अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है. रिलायंस का शेयर 2329 रुपए से ज्यादा रुपए पर कारोबार कर रहा है. टाटा ग्रुप के टाइटन, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार की ओपनिंग जिस तरह की देखने को मिली, उससे निवेशकों को बाजार ओपन होते ही 3 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो गई. शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 3,20,29,232.24 करोड़ रुपए था. जबकि आज बाजार खुलते ही मार्केट कैप 3,23,38,359.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि एक सेकंड में बीएसई के मार्केट कैप में 3,09,127.73 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया. यही निवेशकों की कमाई है.

Share:

MP Election 2023: वोटिंग से 6 दिन पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव! जनता को दिए 9 वचन

Sun Nov 12 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) की वोटिंग से 6 दिन पहले कांग्रेस (MP Congress) ने जनता को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है. मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने दिवाली के दिन लोगों को 9 अधिकार देने का वचन दिया है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved