नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Teem India) का मुकाबला आज नेदरलैंड्स (Netherlands) से है. ये इस वर्ल्ड कप (World Cup) का आखिरी ग्रुप मैच है. दिवाली पर खेले जा रहे इस मुकाबले का टॉस हो चुका है. टॉस भारत ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब भारतीय टीम के इरादे पहले रनों की आतिशबाजी के हैं. टॉस के बाद दोनों टीमों ने प्लेइंग XI का ऐलान भी कर दिया.
बता दें कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय (invincible) है. उसने अब तक खेले सभी 8 मुकाबले जीते हैं और अब टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच जीतकर वो उस फीगर को 9-0 करना चाहेगी, ताकि सेमीफाइनल (semi final) मेें आत्मविश्वास भरपूर रहे. जहां तक भारत और नेदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन (playing eleven) का सवाल हैै तो दोनों ही टीमों ने एक ही दांव चला है. मतलब दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हैं. भारत अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही नेदरलैंड्स के खिलाफ भी उतरेगा, जो कि इस बात का भी संकेत है कि वो सेमीफाइनल में भी अपने इसी कॉनम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं.
ICC world Cup 2023 Live Score Updates
नीदरलैंड्स को दिया 411 रन का लक्ष्य
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल ने 102 रन की पारी खेली। इससे पहले शुभमन गिल ने 32 बॉल पर 51 रन, रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61 रन और विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।
केएल राहुल ने जड़ा शतक
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया है। उन्होंने 62 गेंदों पर ये कारनामा किया। लेकिन वह इसके बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके और 102 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक
श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 84 गेंदों पर शतक लगाया है। केएल राहुल भी इस समय अय्यर का पूरा साथ दे रहे हैं।
केएल राहुल की शानदार फिफ्टी
इस मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है। फिलहाल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
श्रेयस अय्यर ने भी पूरा किया अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के शुरुआती सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार किया है.
अर्धशतक बनाकर आउट हुए विराट कोहली
29वें ओवर की चौथी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मर्वे ने विराट कोहली को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए. अब केएल क्रीज़ पर आए हैं.
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
विराट कोहली ने गेंदों में 53 गंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम 28 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन के स्कोर पर पहुंच गई है. इस दौरान श्रेयस अय्यर 30 रनों पर खेल रहे हैं.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
18वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 54 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. वह बास डी लीडे की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. अब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा किया. वह 44 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 8 चौके और एक छक्का आ चुका है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 109 रन हो गया है.
धीमी हुई रनों की रफ्तार
शुभमन गिल के आउट होने से भारत के रनों की रफ्तार धीमी हो गई है. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 104 रन है. रोहित शर्मा 48 और विराट कोहली 02 पर हैं.
शुभमन गिल आउट
भारत को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल आउट हो गए हैं. 12वें ओवर की पांचवीं गेंद वान मीकेरन ने शॉर्ट फेंकी जिसे गिल ने पुल किया. गेंद गई डीप फाइन लेग की तरफ. वहां खड़े थे निदामानुरू. गेंद उनके सिर के ऊपर से छक्के के लिए जा रही थी लेकिन उन्होंने समय पर जम्प लगाया और गेंद को कैच कर लिया.
गिल का अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 12वें ओवर की पहली गेंद पर गिल ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
टीम इंडिया के 50 रन पूरे
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने चौका मार टीम इंडिया के 50 रन पूरे किए.
भारत की तेज शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दी है. दोनों ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया है और तेजी से रन बना रहे हैं.
मैच शुरू
मैच शुरू हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) पारी की शुरुआत करने आए हैं. नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त पहला ओवर फेंक रहे हैं. रोहित ने पहली गेंद पर चौका मार दिया.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved